ओरमांझी में शहीद जीतराम बेदिया का 167वां शहादत दिवस मना
ओरमांझी में स्वतंत्रता सेनानी शहीद जीतराम बेदिया का 167वां शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन घोड़ागाढ़ा के पास शहीद स्थल पर हुआ, जहां शहीद के वंशजों ने पूजा-अर्चना की और उनकी प्रतिमा पर...

ओरमांझी, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता सेनानी शहीद जीतराम बेदिया का 167वां शहादत दिवस सह सम्मान समारोह बुधवार को ओरमांझी के गगारी में शहीद स्थल घोड़ागाढ़ा के पास मनाया गया। शहादत दिवस पर शहीद के वंशजों द्वारा पूजा-अर्चना कर शुरुआत की गई। इस दौरन शहीद जीतराम बेदिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, संजीव बेदिया बीडीओ कामेश्वर बेदिया, सरस्वती देवी, जीतनाथ बेदिया, कुमार हर्ष, आरती कुजूर और रामफल बेदिया आदि शामिल हुए। वहीं अतिथियों ने जीतराम बेदिया की वीरता की गाथा बताई। मौके पर जीतनाथ बेदिया, ब्रजकिशोर बेदिया, कोषाध्यक्ष सह मुखिया धनराज बेदिया, बृजलाल बेदिया, धनेश्वर बेदिया, रामदयाल बेदिया, विनोद बेदिया, जीतेन्द्र बेदिया, गोपाल राम बेदिया, छत्रपति बेदिया, भूपनाथ बेदिया और रमेश बेदिया आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।