India Invites Applications for National MSME Awards 2024 - Recognition for Excellence in Manufacturing and Services राष्ट्रीय एमएसएमई के राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 के लिए आवेदन शुरू, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsIndia Invites Applications for National MSME Awards 2024 - Recognition for Excellence in Manufacturing and Services

राष्ट्रीय एमएसएमई के राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 के लिए आवेदन शुरू

भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय ने राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार-2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पुरस्कार उत्कृष्टता के लिए दिए जाएंगे, जिसमें महिला, अनुसूचित जाति-जनजाति और दिव्यांग उद्यमियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 23 April 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय एमएसएमई के राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 के लिए आवेदन शुरू

फरीदाबाद। भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय ने राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार-2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पुरस्कार देश की उन एमएसएमई इकाइयों को दिया जाएगा, जो निर्माण या सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। इसके साथ तकनीकी रूप से दक्ष और निर्यात में योगदान देने वाली इकाइयों को भी पुरस्कार दिया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मई 2025 है और आवेदन केवल ऑनलाइन https://dashboard.msme.gov.in/na पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। पुरस्कारों में महिला, अनुसूचित जाति-जनजाति और दिव्यांग उद्यमियों के लिए विशेष श्रेणियां भी तय की गई हैं। प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से एमएसएमई सेक्टर को मिल रहे प्रोत्साहन और योजनाओं के चलते प्रदेश की इकाइयों के पास राष्ट्रीय मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का यह बड़ा अवसर है। इसमें कुल 44 पुरस्कार हैं, जिसमें से विनिर्माण उद्यमिता के लिए 12 पुरस्कार, सेवा उद्यमिता के लिए नौ पुरस्कार, उद्यमों की विशेष श्रेणी के लिए 14 पुरस्कार, जिसमें महिला उद्यमिता, एससी/एसटी श्रेणी, दिव्यांग श्रेणी, एनइआर राज्यों से संबंधित उद्यमी शामिल हैं और एमएसएमई को संस्थागत समर्थन के लिए नौ पुरस्कार हैं। उद्यम श्रेणी के पुरस्कारों में एक ट्रॉफी, प्रमाणपत्र, एक से तीन लाख रुपये की पुरस्कार राशि होगी। पात्र एमएसएमई संबंधि श्रेणी में ऑनलाइन आवेदन जमा करेंगे। एक उद्यमी एक से अधिक श्रेणी के पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदक अधिक जानकारी के लिए एमएसएमई के करनाल स्थित विकास कार्यालय, आईडीसी कॉलोनी, सरकारी आईटीआई के नजदीक या उनके फोन नंबर 0184-2208100, 2208101 पर संपर्क कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।