20 लीटर देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार
कलेर निज संवाददाता।इस मामले में मेहंदिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदा बीघा गांव के एक खलिहान में अवैध शराब का भंडारण किया जा रहा है।

कलेर निज संवाददाता। मेहंदिया थाने की पुलिस और एंटी-लिकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मेहंदिया थाना क्षेत्र के चंदा बीघा गांव के एक खलिहान से 20 लीटर देसी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान कैल पासवान निवासी चंदा बीघा गांव के रूप में हुई है। इस मामले में मेहंदिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदा बीघा गांव के एक खलिहान में अवैध शराब का भंडारण किया जा रहा है। सूचना के आधार पर मेहंदिया थाने की पुलिस और एएलटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान खलिहान से 20 लीटर देसी शराब जब्त की गई और मौके से कैल पासवान को हिरासत में लिया गया। मेहंदिया थाने के प्रभारी ने बताया कि कुछ लोग अवैध शराब के कारोबार में लिप्त हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।