दूल्हे के फूफा संग शादी में हो गया खेला, बदमाशों ने लगाया खुजली पाउडर, फिर रुपयों का बैग लेकर भागे
अलीगढ़ में मडराक थाना क्षेत्र के आगरा रोड स्थित गंगा सेलिब्रेशन में बुधवार की रात चल रहे शादी समारोह में दूल्हे के फूफा के हाथ में लगे रुपयों से भरे बैग को लेकर शातिर फरार हो गए। पहले गर्दन पर खुजली का पाउडर लगा दिया था।

अलीगढ़ में मडराक थाना क्षेत्र के आगरा रोड स्थित गंगा सेलिब्रेशन में बुधवार की रात चल रहे शादी समारोह में दूल्हे के फूफा के हाथ में लगे रुपयों से भरे बैग को लेकर शातिर फरार हो गए। पहले गर्दन पर खुजली का पाउडर लगा दिया था। शातिरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज के आधार पर पुलिस शातिरों की तलाश में लगी है। मडराक थाना क्षेत्र के गांव बढ़ौली फतेह खां निवासी योगेश राजपूत के बेटे टिंकू की मंगलवार को शादी थी। समारोह आगरा रोड स्थित गंगा सेलिब्रेशन मैरिज होम चल रहा था।
बारात चढ़त के बाद घराती-बराती खाना खा रहे थे। रुपयों से भरा बैग टिंकू के फूफा मिट्ठन के हाथ में लगा था। आरोप है कि तभी दो युवक उनके पास पहुंच गए। कुछ देर शातिरों ने बातचीत की। इसी बीच दूसरे युवक ने उनके कंधे व गर्दन पर खुजली का पाउडर लगा दिया। तेज खुजली होने पर मिट्ठन मैरिज होम के अंदर कमरे में चले गए। वहां वह हाथ-पैर धो रहे थे। बैग कंधे पर लटका हुआ था, तभी शातिर युवकों ने उनके कंधे पर लगे बैग को झपट मारकर छीन लिया और फरार हो गए। यह देख मिट्ठन काफी दूर तक आरोपियों के पीछे भागे,तब तक आरोपी काफी दूर जा चुके थे। मिट्ठन के शोर मचाने पर समारोह में मौजूद लोग आ गए। शातिरों को आसपास तलाश किया,लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। बैग में तीन लाख रुपए की नगदी और जेवरात रखे थे। थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि फुटेज के आधार पर शातिरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।