एनएच-139 पर होटलों के बाहर खड़ी गाड़ियों से हादसों में हो रहा इजाफा
कलेर, निज संवाददाता।उन्होंने कहा कि अवैध पार्किंग पर रोक लगाकर हादसों में कमी लाई जा सकती है। प्रिंस ने यह बातें कलेर में एक शोक सभा के दौरान कही।

कलेर, निज संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर होटलों और ढाबों के बाहर सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों के कारण सड़क हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है। इस मुद्दे को लेकर जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव निरंजन केशव प्रिंस ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अवैध पार्किंग पर रोक लगाकर हादसों में कमी लाई जा सकती है। प्रिंस ने यह बातें कलेर में एक शोक सभा के दौरान कही। वे 15 अप्रैल को एक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले जदयू जिला उपाध्यक्ष और बिस सूत्री सदस्य जितेंद्र शर्मा उर्फ जितन के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। प्रिंस ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि जितेंद्र शर्मा का समाज के प्रति समर्पण सभी के लिए प्रेरणादायक था। उनका असमय निधन राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि एनएच-139 पर होटलों और ढाबों के बाहर अवैध पार्किंग को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। इस मौके पर सरपंच रवि रंजन शर्मा, समाजसेवी संतोष कुमार, मुक्ति नारायण, रंजन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।