Urgent Meeting Called by Municipal Council to Address Drinking Water Issues शहर में खराब पड़े वाटर कूलर शीघ्र होंगे चालू, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsUrgent Meeting Called by Municipal Council to Address Drinking Water Issues

शहर में खराब पड़े वाटर कूलर शीघ्र होंगे चालू

पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए नगर परिषद की बुलाई गयी बैठक , इसे गंभीरता से लेते हुए 24 घंटा के अंदर चालू कराने का दिया निर्देश

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 24 April 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
शहर में खराब पड़े वाटर कूलर शीघ्र होंगे चालू

पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए नगर परिषद की बुलाई गयी बैठक खराब चापाकल खराब को ठीक करने के लिए पीएचईडी द्वारा लगाया गया मरम्मती दल जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए 24 घंटा के अंदर चालू कराने का दिया निर्देश हिन्दुस्तान असर अरवल निज प्रतिनिधि। शहर में खराब पड़े वाटर कूलर को शीघ्र चालू करने का निर्देश जिलाधिकारी कुमार गौरव ने दिया है। डीएम द्वारा आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में 17 अप्रैल के अंक में वाटर कूलर के खराब रहने के संबंध में प्रकाशित खबर पर गंभीरता से संज्ञान लिया एवं सभी खराब वाटर कूलर को 24 घंटा के अंदर चालू करने का निर्देश दिया। निर्देश के आलोक में नगर परिषद द्वारा आनन फानन में समाचार प्रेषण तक 12 वाटर कूलर को चालू कर दिया गया है जबकि तीन वाटर कूलर में करंट आ जाने के कारण पटना से मिस्त्री बुलाया गया है। अब तक चालू किए गए वाटर कूलर में अहियापुर लॉक, बस स्टैंड, बालिका स्कूल के समीप, बजरंगबली के पास, रामलीला मैदान बैदराबाद के पास, बैदराबाद बस स्टैंड के समीप, उमैराबाद चौक, शंकर बाबू के समीप सहित 12 वाटर कूलर शामिल हैं। बताते चले कि नगर परिषद द्वारा पिछले वर्ष 15 स्थान पर वाटर कूलर लगाया गया था ताकि भीषण गर्मी के दौरान आम लोगों को स्वच्छ शीतल पानी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़े। लेकिन लगने की कुछ ही महीना बाद लगभग सभी वाटर कूलर बंद हो गए थे। वर्तमान समय में ब्लॉक के समीप, समाहरणालय के समीप, बैदराबाद देवी स्थान के समीप वाटर कूलर चालू नहीं हो सका है। क्योंकि तीनों में बिजली का करंट आ जा रहा है। इस संबंध में डीएम ने बताया कि भीषण गर्मी में सभी लोगों को शीतल पानी की आवश्यकता होती है। ऐसे में एक भी वाटर कूलर को बंद नहीं रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान अखबार में खबर छपने के बाद पानी की समस्या को गंभीरता से लेकर नगर परिषद को 24 घंटा के अंदर सभी वाटर कूलर को चालू करने के लिए सख्त निर्देश दिया गया था। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्ड का विभिन्न समस्या को ऊजगर किया गया है जो अच्छी पहल है। समस्याओं में नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्ड में नलजल योजना के तहत पानी की आपूर्ति गंभीर समस्या है। समस्या को दूर करने के लिए नगर परिषद को बैठक के लिए बुलायी गयी है। बैठक में सभी वार्ड में जलापूर्ति का अपडेट साथ में लेकर आने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि सभी वार्ड में नल जल योजना के तहत सभी घरों को आसानी से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी नल जल योजना का फीडबैक लिया जा रहा है। जहां-जहां चापाकल खराब है, उसे ठीक करने के लिए पीएचईडी द्वारा मरम्मती दल को लगाया गया है। इधर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रमाकांत कुमार ने बताया कि तीन वाटर कूलर में करंट आ जा रहा है। बनाने के लिए पटना से मिस्त्री बुलाया गया है। शुक्रवार तक सभी वाटर कूलर चालू कर दिया जाएगा। फोटो- 25 अप्रैल अरवल- 08 कैप्शन- अरवल में वाटर कूलर से पानी लेते लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।