आर्मी मैन की पत्नी को गोली मारने के मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
घायल महिला का पटना में हो रहा इलाज, शहर के पूर्वी ऊंटा के मौर्य नगर मोहल्ला स्थित एक घर के कमरे में सो रही पुष्पा देवी नामक महिला को बुधवार को तड़के करीब चार बजे भोर में गोली मारने की घटना में नगर...

घायल महिला का पटना में हो रहा इलाज मौर्य नगर मोहल्ला में खिड़की से मारी थी गोली जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के पूर्वी ऊंटा के मौर्य नगर मोहल्ला स्थित एक घर के कमरे में सो रही पुष्पा देवी नामक महिला को बुधवार को तड़के करीब चार बजे भोर में गोली मारने की घटना में नगर थाने में गुरुवार को अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जख्मी महिला के भाई धर्मवीर कुमार के बयान पर मामला दर्ज हुआ है। उक्त महिला आर्मी मैन शिव शंकर कुमार की पत्नी हैं जिनकी स्थिति में कुछ सुधार हुआ है। गुरुवार को नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। खबर के अनुसार अरवल जिला के तकियापर गांव के निवासी आर्मी मैन शिव शंकर कुमार अपनी पत्नी पुष्पा देवी और एक बच्ची के साथ जहानाबाद शहर के मौर्यनगर मोहल्ला में मुकेश मालाकार के मकान में किराएदार के रूप में रहते हैं। बुधवार की अहले सुबह करीब चार बजे भोर में जिस कमरे में उक्त महिला सो रही थीं उसकी खुली खिड़की से किसी अपराधी ने उन्हें गोली मार दिया था जो उनके चेहरे पर लगी थी। सदर अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें पटना रेफर किया गया था जहां इलाज चल रहा है। इस घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ और नगर थाना अध्यक्ष के अलावा एफएसएल की टीम घटनास्थल का निरीक्षण किया था। महिला के घर के बगल से ही एक देसी पिस्तौल और दो जीवित कारतूस जप्त किए गए थे। कहा जा रहा था कि अपराधियों ने हिंसक घटना को अंजाम देने के बाद गोली - पिस्टल उन्हीं के घर के पास फेंक दिया था। बहरहाल मामले के हर बिंदुओं पर पुलिस अनुसंधान कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।