Ex-Legislator Shah Nawaz Rana Mobile Case Police Summon Family for Questioning पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के परिवार को दिया नोटिस , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsEx-Legislator Shah Nawaz Rana Mobile Case Police Summon Family for Questioning

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के परिवार को दिया नोटिस

Muzaffar-nagar News - पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के परिवार को दिया नोटिस

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 23 April 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के परिवार को दिया नोटिस

जिला कारागार में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल प्रकरण में नई मंडी कोतवाली पुलिस ने पूर्व विधायक की पत्नी, बेटे व पुत्रवधु से पूछताछ के लिए नोटिस आवास के बाहर चस्पा किया है। पूर्व विधायक के परिवार के लोग घर पर मौजूद नहीं है। जिला कारागार में 25 मार्च को जिला कारागार में जीएसटी चोरी के मामले में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से चैकिंग के दौरान मोबाइल बरामद हुआ था। मोबाइल में प्रयोग होने वाला सिम उनके समधी एवं पूर्व विधायक मो. गाजी ने अपने नौकर आमिर के नाम से निकलवाकर दिया था। इस सिम को कुछ दिन पूर्व विधायक शाहनवाज राना के परिवार के लोगो ने प्रयोग किया। उसके बाद सिम को जेल में भिजवा दिया गया। इस मामले में पुलिस पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की पत्नी, बेटे व पुत्रवधु को पूछताछ के लिए तलब करने की कार्रवाई शुरू की है। तीनों ही अपने घर पर नही है। घर पर न मिलने पर उनके आवास के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।