objectionable social media post on pahalgam terror attack mohammad osaf khan arrested in jabalpur MP: दमोह के बाद अब जबलपुर में पहलगाम हमले पर नफरती टिप्पणी, दबोचा गया मोहम्मद ओसाफ, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़objectionable social media post on pahalgam terror attack mohammad osaf khan arrested in jabalpur

MP: दमोह के बाद अब जबलपुर में पहलगाम हमले पर नफरती टिप्पणी, दबोचा गया मोहम्मद ओसाफ

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर नफरती टिप्पणियां किए जाने की घटनाएं भी सामने आई हैं। एमपी के जबलपुर मोहम्मद ओसफ खान को गिरफ्तार किया गया है।

Krishna Bihari Singh भाषा, भोपालWed, 23 April 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
MP: दमोह के बाद अब जबलपुर में पहलगाम हमले पर नफरती टिप्पणी, दबोचा गया मोहम्मद ओसाफ

पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद सोशल मीडिया पर नफरती टिप्पणियां किए जाने की घटनाएं भी सामने आई हैं। एमपी के जबलपुर में पहलगाम हमले को लेकर सोशल मीडिया पर नफरती टिप्पणी करने के आरोप में एक 37 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है। जबलपुर में जिला पुलिस ने एक बयान में बताया कि आरोपी मोहम्मद ओसफ खान को पर्यटकों की नृशंस हत्या पर भड़काऊ और नफरती टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने अपने बयान में बताया कि आरोपी को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया। अब उसे अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने हनुमान ताल थाने में अभय श्रीवास्तव नाम के शख्स की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की। शिकायतकर्ता ने मोहम्मद ओसफ खान पर पहलगाम आतंकी हमले की पीड़िता के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगाया।

शिकायत कर्ता ने कहा कि इससे वह बहुत आहत हुआ है। मोहम्मद ओसफ खान की टिप्पणियों से जन भावनाएं आहत हो सकती हैं। पुलिस ने पाया कि मोहम्मद ओसफ ने फेसबुक पर भड़काऊ टिप्पणी की। यह जानकारी हनुमान ताल थाने के प्रभारी को दी गई। पुलिस ने बताया कि इस पोस्ट के कारण लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने सोशल मीडिया सेल को इस घटना पर आने वाली प्रतिक्रियाओं पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में भी ऐसे ही मामले में दो युवकों वसीम खान और तनवीर कुरैशी को हिरासत में लिया गया है। इन पर भी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणियां करने का आरोप है। पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ ऐक्शन लेते हुए हिरासत में ले लिया। वसीम खान ने पहलगाम हमले की तुलना मुसलमानों से जबरन जय श्रीराम बुलवाने और लिंचिंग की घटनाओं से की थी। वहीं तनवीर ने इस पोस्ट के समर्थन में टिप्पणी की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।