Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक बुलाई। इस बैठक में पहलगाम आतंकी हमले को सीधे तौर पर पाकिस्तान से जोड़ा गया। बैठक के बाद हुई मीटिंग में विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। ब्रीफिंग में हमले के पीछे क्रॉस बॉर्डर टेरर लिंक की पुष्टि करते हुए पाकिस्तान की भूमिका पर जोर दिया। इसके साथ ही सरकार ने पांच और कड़े फैसले लिए, जिसमें सिंधु जल समझौते को रोकना, अटारी बॉर्डर की बंदी, पाक नागरिकों की नो एंट्री, पाक उच्चायुक्त की वापसी और भारत द्वारा पाकिस्तान से अपने स्टाफ को बुलाना शामिल है।
पीएम की अध्यक्षता वाली सीसीएस की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल मौजूद रहे। बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने CCS की अध्यक्षता की है।
गौरतलब है कि अमित शाह जब पीएम आवास के लिए रवाना हुए, तब उनके हाथ में लाल रंग की एक फाइल देखी गई, जो बैठक के गंभीर एजेंडे की तरफ इशारा करती है। बैठक में आतंकी हमले से निपटने की रणनीति, सुरक्षा बलों की तैनाती और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की प्रतिक्रिया को लेकर चर्चा की गई।
CCS बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच एक अलग से बैठक हुई, जो इस हमले को लेकर केंद्र की गंभीरता को और भी स्पष्ट करती है। बैठक के बाद अमित शाह पीएम आवास से रवाना हो चुके हैं। इस पूरी घटनाक्रम को लेकर अब से कुछ देर में विदेश मंत्रालय की तरफ से एक आधिकारिक ब्रीफिंग की जाएगी, जिसमें हमले के बाद भारत की रणनीति और प्रतिक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
24 Apr 2025, 01:07:34 AM IST
Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम हमले में मारे गए ठाणे के 3 लोगों के अंतिम संस्कार में हजारों लोग हुए शामिल
Pahalgam Terror Attack LIVE: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों में शामिल महाराष्ट्र के ठाणे जिले में डोंबिवली के तीन लोगों के अंतिम संस्कार में बुधवार शाम हजारों लोग शामिल हुए। संजय लेले (50), हेमंत जोशी (45) और अतुल मोने (43) के पार्थिव शरीर को दिन में मुंबई लाया गया था। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए भागशाला मैदान पहुंचे। उनके साथ भाजपा नेता रवींद्र चव्हाण और शिवसेना के स्थानीय सांसद श्रीकांत शिंदे भी मौजूद थे। फडणवीस द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने के दौरान पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए गए।
24 Apr 2025, 12:45:40 AM IST
Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए एन रामचंद्रन का शव लाया गया गृहनगर
Pahalgam Terror Attack LIVE: कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों में शामिल इडपल्ली निवासी एन रामचंद्रन का पार्थिव शरीर बुधवार रात उनके गृहनगर लाया गया। रामचंद्रन (65) अपनी पत्नी, बेटी और नाती-पोतों के साथ कश्मीर में छुट्टियां मना रहे थे, उसी दौरान मंगलवार को उन पर हमला हुआ। सूत्रों ने बताया कि कोचिन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शव लाए जाने के दौरान कई मंत्री, विधायक, सांसद, नेता और अधिकारी मौजूद थे। राज्य के कृषि मंत्री पी प्रसाद, केंद्रीय पेट्रोलियम एवं पर्यटन राज्य मंत्री सुरेश गोपी, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर, लोकसभा सांसद हिबी ईडन, जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर रामचंद्रन को श्रद्धांजलि दी। वहीं परिवार के कई सदस्य, मित्र और विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी इकट्ठा हुए और हवाई अड्डे पर कुछ समय के लिए रखे गए पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी। भीड़ में शामिल लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे लगाए। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि रामचंद्रन की उनकी बेटी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
23 Apr 2025, 11:58:35 PM IST
Pahalgam Terror Attack LIVE: राहुल ने अमेरिका दौरा बीच में रद्द किया, पार्टी ने दी जानकारी
Pahalgam Terror Attack LIVE: कांग्रेस ने बुधवार को कहा है कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर अपना अमेरिका दौरा बीच में ही रद्द कर दिया है और वह गुरूवार सुबह होने वाली कार्य समिति की बैठक में मौजूद रहेंगे। बता दें कि राहुल गांधी बीते सप्ताहांत अमेरिका पहुंचे थे। यहां वह ब्राउन विश्वविद्यालय में व्याख्यान देने और कुछ अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया, "लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिकी यात्रा रद्द कर दी है और कल सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली में सीडब्ल्यूसी बैठक में शामिल होंगे।" कांग्रेस ने पहलगाम हमले के बाद कार्य समिति की आपात बैठक भी बुलाई है।
23 Apr 2025, 11:27:40 PM IST
Pahalgam Terror Attack LIVE: भारत के एक्शन से पाकिस्तान की सिट्टी पिट्टी गुम, बुलाई गई हाई लेवल मीटिंग
Pahalgam Terror Attack LIVE: बुधवार को पहलगाम हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए भारत ने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए पाकिस्तान को कई बड़े झटके दिए हैं। अब भारत के इन कदमों से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। आनन-फानन में पाकिस्तान में हाई लेवल मीटिंग बुलाई जा रही है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार देर रात कहा है कि पाकिस्तान का शीर्ष नागरिक भारत के कदमों पर उचित प्रतिक्रिया तैयार करने के लिए गुरुवार को बैठक करेगा।
23 Apr 2025, 09:28:12 PM IST
Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक कल, अमित शाह और राजनाथ सभी दलों से कर रहे हैं संवाद
Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में बने हालात के मद्देनजर केंद्र सरकार ने गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सभी प्रमुख राजनीतिक दलों से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क कर रहे हैं
23 Apr 2025, 09:11:00 PM IST
Pahalgam Terror Attack LIVE: सरकार ने इन फैसलों से दिया पाक को करारा जवाब
Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए सरकार ने कड़ा फैसला लिया, जिसमें पहला सिंधु जल संधि के तहत भारत ने पाकिस्तान को मिलने वाली जल आपूर्ति को तत्काल प्रभाव से रोकने का फैसला किया है। दूसरा, अटारी-वाघा बॉर्डर को आम आवाजाही के लिए बंद किया जाएगा। तीसरा, किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी, यानी नो एंट्री फॉर पाकिस्तानी सिटिजन नीति लागू होगी। और चौथा, पाकिस्तान के उच्चायुक्त को दिल्ली से लौटने के लिए कहा गया है और उन्हें वापस इस्लामाबाद भेजा जाएगा। पांचवे फैसले के तहत भारत अपने स्टाफ का पाकिस्तान से बुलाएगा।
23 Apr 2025, 09:08:36 PM IST
Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम हमले के पीछे क्रॉस बॉर्डर लिंक, पाकिस्तान पर सख्त भारत
Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बुधवार को विदेश मंत्रालय द्वारा की गई ब्रीफिंग में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। मंत्रालय ने साफ तौर पर बताया कि हमले में क्रॉस बॉर्डर टेरर लिंक पाए गए हैं, जो सीधे तौर पर पाकिस्तान की भूमिका की ओर इशारा करते हैं। इस गंभीर स्थिति के मद्देनजर भारत सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं।
23 Apr 2025, 08:51:23 PM IST
Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने बुलाई CCS बैठक, ट्वीट कर दी जानकारी
Pahalgam Terror Attack LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 7, लोक कल्याण मार्ग पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक की अध्यक्षता की। इस संबंध में पीएम मोदी ने एक ट्वीट करते हुए बताया। यह बैठक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है, जिसमें आतंकी हमले के पीछे की साजिश, सुरक्षात्मक उपाय और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई।
23 Apr 2025, 08:46:12 PM IST
Pahalgam Terror Attack LIVE: थोड़ी देर में विदेश मंत्रालय जारी करेगा बयान
Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर बुलाई गई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। इस उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षा हालात और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। अब से कुछ ही देर में विदेश मंत्रालय की ओर से एक आधिकारिक ब्रीफिंग की जाएगी।
23 Apr 2025, 08:35:59 PM IST
Pahalgam Terror Attack LIVE: पीएम मोदी की अगुवाई में CCS बैठक संपन्न
Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त तेवर अपनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक बुलाई। ढाई घंटे तक चली यह बैठक अब समाप्त हो गई है। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मौजूद रहे। बैठक 7-लोक कल्याण मार्ग पर हुई, जहां अमित शाह को जाते वक्त उनके हाथ में लाल रंग की एक फाइल देखी गई, जो मीटिंग के गंभीर एजेंडे की ओर इशारा करती है।
23 Apr 2025, 08:16:25 PM IST
Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम हमले पर कश्मीर कैबिनेट ने किया सहयोग का वादा
Pahalgam Terror Attack LIVE: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले को लेकर राज्य कैबिनेट ने कड़ी निंदा करते हुए घटना को बेहद दुखद बताया है। कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री जावेद अहमद राणा ने बयान दिया कि इस हमले से सभी आहत हैं और सरकार पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि चूंकि कानून-व्यवस्था का जिम्मा उपराज्यपाल (एलजी) के अधीन आता है, इसलिए कैबिनेट पूरी तरह से एलजी को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि घाटी में हालात सुधारे जा सकें।
23 Apr 2025, 07:41:19 PM IST
Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम हमले के पीड़ितों को IPL में श्रद्धांजलि, खिलाड़ियों ने बांधी काली पट्टी
Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए हैदराबाद में खेले गए आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों और कमेंटेटर्स ने बाजुओं पर काली पट्टियां बांधीं। मैच से पहले मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, "हम पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और ऐसे किसी भी हमले की कड़ी निंदा करते हैं।" वहीं हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने इसे दिल तोड़ देने वाली घटना बताया और कहा कि उनकी पूरी टीम पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़ी है।
23 Apr 2025, 07:27:27 PM IST
Pahalgam Terror Attack LIVE: आसमान छूते किराए से परेशान कश्मीर के यात्री
Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जहां केंद्र सरकार ने पर्यटकों को सुरक्षित वापसी और सुविधाओं का भरोसा दिलाया है, वहीं कश्मीर से लौटते सैलानी अब आसमान छूते हवाई किरायों को लेकर परेशान हैं। हमले के बाद दहशत में लौटे एक पर्यटक ने पीटीआई को बताया, "आज हमने फौरन फ्लाइट बुक की और वहां से निकल पड़े। टिकट बहुत महंगे मिल रहे हैं... वहां हर कोई डरा हुआ है।"
23 Apr 2025, 06:53:07 PM IST
Pahalgam Terror Attack LIVE: पीएम आवास पर CCS की बैठक जारी, जयशंकर, शाह समेत राजनाथ भी पहुंचे
Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली स्थित 7 लोक कल्याण मार्ग पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक जारी है। इस मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मौजूद हैं। बैठक के लिए रवाना होते समय अमित शाह के हाथ में एक लाल रंग की फाइल देखी गई, जो मीटिंग के अहम बताई जा रही है।
23 Apr 2025, 06:14:28 PM IST
Pahalgam Terror Attack LIVE: 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे शाह
Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम हमले के बाद दिल्ली में आज एक अहम हलचल देखी गई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पहुंचे। यहां सुरक्षा मामलों को लेकर कैबिनेट समिति (Cabinet Committee on Security) की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है।
23 Apr 2025, 01:54:08 PM IST
Pahalgam Terror Attack LIVE: अमेरिकी सांसदों, भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की
Pahalgam Terror Attack LIVE: अमेरिकी सांसदों और भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि अपराधियों को न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए। अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष जिम रिश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ मैं कश्मीर में हुए भयानक हमले पर भारत के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और उम्मीद करता हूं कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द ही न्याय के दायरे में लाया जाएगा। आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’
23 Apr 2025, 01:42:15 PM IST
Pahalgam Terror Attack LIVE: सुरक्षा एजेंसियों ने तीन लोगों के रेखाचित्र जारी किए
Pahalgam Terror Attack LIVE: सुरक्षा एजेंसियों ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के पास हुए आतंकी हमले में शामिल होने के संदेह में बुधवार को तीन लोगों के रेखाचित्र (स्केच) जारी किए। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्धों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं। उन्होंने बताया कि तीनों आतंकवादियों के कोड नाम भी थे - मूसा, यूनुस और आसिफ और ये तीनों पुंछ में आतंकी घटनाओं में शामिल थे। उन्होंने बताया कि हमले में जीवित बचे लोगों की मदद से रेखाचित्र तैयार किए गए थे।
23 Apr 2025, 01:30:23 PM IST
Pahagam Terror Attack LIVE: पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मार्च निकाला
Pahagam Terror Attack LIVE: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ बुधवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मार्च निकाला। मुफ्ती और पीडीपी कार्यकर्ता श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर पार्क के पास पार्टी मुख्यालय में इकट्ठे हुए और वहां से विरोध मार्च की शुरुआत की। मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर लोगों की हत्या के खिलाफ आवाज बुलंद की। तख्तियों पर लिखा था -"यह हम सभी पर हमला है", "निर्दोषों की हत्या आतंकी कृत्य है" और "निर्दोषों की हत्या बंद करो।" यह मार्च श्रीनगर के प्रसिद्ध लाल चौक पर समाप्त हुआ।
23 Apr 2025, 12:55:32 PM IST
Pahalgam Terror Attack LIVE: किसने कराया हमला
Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड लश्कर का डिप्टी चीफ सैफुल्ला कसूरी को माना जा रहा है। फिलहाल, आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। इसके अलावा अबू मूसा का नाम भी चर्चा है। कसूरी को आतंकवादी हाफिज सईद का करीबी भी माना जाता है। वहीं, TRF भी लश्कर से जुड़ा हुआ है।
23 Apr 2025, 12:29:49 PM IST
Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम हमले के मद्देनजर कांग्रेस ने बुलाई कार्य समिति की आपात बैठक
Pahalgam Terror Attack LIVE: कांग्रेस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर बृहस्पतिवार को अपनी कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है। पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बुधवार को यह जानकारी दी। वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर कांग्रेस कार्य समिति की एक आपात बैठक कल, बृहस्पतिवार, 24 अप्रैल 2025 को सुबह 11:00 बजे 24, अकबर रोड पर होगी।’’
23 Apr 2025, 12:29:02 PM IST
पहलगाम का गुनहगार कौन? 3 आतंकियों का स्केच जारी, कुल 7 दहशतगर्द थे
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में पाकिस्तान की भूमिका धीरे-धीरे सामने आ रही है। सूत्रों का कहना है कि हमले वाली जगह पर कुल सात आतंकवादी मौजूद थे। ये सभी विदेशी थे। विस्तार से पढ़ें
23 Apr 2025, 12:21:02 PM IST
Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई, अमित शाह पीड़ितों से मिले
Pahalgam Terror Attack LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों के शवों पर बुधवार को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और हमले में बचे लोगों को आश्वासन दिया कि इस नृशंस कृत्य के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। शाह ने यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के ताबूतों पर पुष्पचक्र अर्पित की। अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी मृतकों को श्रद्धांजलि दी। गृह मंत्री ने मारे गए लोगों के परिवारों और हमले में जीवित बचे अन्य लोगों से बाद में बात की।
23 Apr 2025, 12:06:43 PM IST
Pahalgam Attack Live Updates: पहलगाम हमले वाली जगह पहुंचे अमित शाह
Pahalgam Attack Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित पहलगाम हमले वाली जगह पर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने हालात का जायजा लिया और सुरक्षा अधिकारियों के साथ लंबी चर्चा की।
23 Apr 2025, 11:44:37 AM IST
Pahalgam Attack Live Updates: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कश्मीर बंद
Pahalgam Attack Live Updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को कश्मीर घाटी पूरी तरह बंद रही। इस हमले में कम से कम 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। घटना के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश है और घाटी में व्यवसायिक प्रतिष्ठान, स्कूल-कॉलेज और बाजार पूरी तरह बंद रहे। खबर विस्तार से पढ़ें।
23 Apr 2025, 11:28:36 AM IST
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के शव श्रीनगर लाए गए
Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के शव बुधवार को श्रीनगर लाए गए, जहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में अधिकारी पुष्पचक्र अर्पित करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें 26 शव मिले हैं जिन्हें (बुधवार को) तड़के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) श्रीनगर लाया गया। शवों को पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) ले जाया जाएगा।’’ मंगलवार रात को श्रीनगर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को पीसीआर में एक समारोह में पीड़ितों के ताबूतों पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दे सकते हैं।
23 Apr 2025, 11:16:25 AM IST
Pahalgam Terror Attack Live: पाकिस्तान ने झाड़ा पल्ला
Pahalgam Terror Attack Live: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के करीबी और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने लाइव 92 न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, 'पाकिस्तान का इससे कोई संबंध नहीं है। यह सब उनके ही घर में ही शुरू हुआ है। भारत के खिलाफ कथित राज्यों में क्रांति चल रही है। एक या दो नहीं, बल्कि दर्जनों चल रहे हैं। नगालैंड से कश्मीर, छत्तीसगढ़ में, मणिपुर में ऐसा हो रहा है। इन सभी स्थानों पर भारत सरकार के खिलाफ क्रांति हो रही है।'
23 Apr 2025, 11:16:01 AM IST
Pahalgam Attack Live Updates: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के दादा की भावुक अपील
Pahalgam Attack Live Updates: पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नेवी अफसर विनय नरवाल के दादा ने सरकार से भावुक अपील की है। उन्होंने मांग की कि ऐसे दरिंदों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। खबर विस्तार से पढ़ें।
23 Apr 2025, 10:29:39 AM IST
Pahalgam Terror Attack: NIA पहुंच रही है पहलगाम
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम नरसंहार की जांच जल्द ही NIA यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपी जा सकती है। खबर है कि IG के नेतृत्व में NIA की एक टीम पहलगाम पहुंच रही है। फिलहाल, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
23 Apr 2025, 09:43:20 AM IST
Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पहलगाम हमले में मरने वालों की सूची
Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें दो विदेशी और दो स्थानीय निवासी भी शामिल थे। आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों की पूरी लिस्ट सामने आई है। इसमें महाराष्ट्र के 4, गुजरात के तीन और कर्नाटक के दो सैलानी शामिल हैं। खबर विस्तार से पढ़ें।
23 Apr 2025, 08:59:04 AM IST
Kashmir Attack: अपनों से नहीं हो पा रहा संपर्क
Kashmir Attack: नागपुर से आए एक पर्यटक के परिवार की सदस्य ने कहा, "...हमें टेलीविजन से इस घटना की जानकारी मिली और उसके बाद हम चिंतित हो गए... आखिरी बार हमने 17 अप्रैल को एक-दूसरे से संपर्क किया था। हम बहुत चिंतित हैं, लेकिन यह देखकर राहत मिली कि वे जीवित हैं। हम लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं..."
23 Apr 2025, 08:50:47 AM IST
pahalgam terror attack: पाकिस्तानी हवाई सीमा में नहीं गया PM मोदी का विमान
pahalgam terror attack: प्रधानमंत्री का विमान रियाद से लौटते वक्त पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से परहेज करते हुए एक वैकल्पिक मार्ग से दिल्ली पहुंचा। पढ़ें पूरी खबर।
23 Apr 2025, 08:34:04 AM IST
Pahalgam Terror Attack: नेतन्याहू ने की पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा
Pahalgam Terror Attack: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। नेतन्याहू ने सोशल मीडया एक्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शोक संदेश में लिखा, “मेरे प्रिय मित्र नरेन्द्र मोदी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले से मैं बहुत दुखी हूं, जिसमें कई निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।” प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, “इजरायल आतंकवाद के खिलाफ़ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है।”
23 Apr 2025, 08:20:16 AM IST
Pahalgam Terror Attack: पर्यटन को लगा करारा झटका
Pahalgam Terror Attack: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर राज्य की आजीविका पर भी पड़ता नजर आ रहा है। जानकार बताते हैं कि औसत कश्मीरी पर्यटन पर निर्भर है। अब इस हमले के बाद सैलानियों के वापस लौटने और यात्रा रद्द करने का दौर शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टूर ऑपरेटर्स के पास लोग यात्रा रद्द करने के लिए कॉल कर रहे हैं।
23 Apr 2025, 07:55:45 AM IST
Pahalgam Terror Attack: नेपाल के प्रधानमंत्री ने जताया दुख
Pahalgam Terror Attack: नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने ट्वीट किया, "पहलगाम में आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना। नेपाल भारत के साथ मजबूती से खड़ा है और आतंकवाद के किसी भी और सभी कृत्यों की कड़ी निंदा करता है। पीड़ितों में एक नेपाली नागरिक की रिपोर्ट की पुष्टि करने के लिए निकट समन्वय स्थापित किया गया है और सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।
23 Apr 2025, 07:35:57 AM IST
Pahalgam Terror Attack: भारत लौटते ही ऐक्शन में पीएम मोदी, बैठक बुलाई
Pahalgam Terror Attack: सऊदी अरब से भारत लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐक्शन में नजर आ रहे हैं। उन्होंने बुधवार को विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की है।
23 Apr 2025, 07:30:07 AM IST
Kashmir Attack: अजित डोभाल PM को लेने पहुंचे
Kashmir Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद सऊदी अरब की यात्रा अधूरी छोड़कर भारत लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने के लिए NSA यानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल रिसीव करने पहुंचे हैं। संभावनाएं हैं कि पीएम जल्द ही सुरक्षा समिति की उच्च स्तरीय बैठक में शामिल हो सकते हैं।
23 Apr 2025, 07:18:24 AM IST
Sri Nagar Flights: एअर इंडिया बुधवार को श्रीनगर से दो अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी
Sri Nagar Flights: एअर इंडिया बुधवार को श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी। एअर इंडिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया, ‘‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए, एअर इंडिया बुधवार 23 अप्रैल को श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी।’’
23 Apr 2025, 07:06:46 AM IST
पहलगाम हमले के बाद फूटा BJP MP का गुस्सा, अनुच्छेद 26 से 29 को खत्म करने की मांग
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद देश भर में गुस्से की लहर है। इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 26 से 29 को हटाने की मांग की है। विस्तार से पढ़ें
23 Apr 2025, 07:05:50 AM IST
Pahalgam Terror Attack: ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने जताया दुख
Pahalgam Terror Attack: यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने ने ट्वीट किया, "कश्मीर में हुआ भयानक आतंकवादी हमला अत्यंत विनाशकारी है। मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों, उनके प्रियजनों और भारत के लोगों के साथ हैं।"
23 Apr 2025, 06:54:31 AM IST
Pahalgam Terror Attack: PM मोदी भारत पहुंचे, बड़ी बैठक के आसार
Pahalgam Terror Attack: सऊदी अरब की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे को बीच में ही छोड़कर भारत लौट आए हैं। खबरें हैं कि वह बुधवार को कैबिनेट की बड़ी बैठक कर सकते हैं। उनके अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी भारत लौट रही हैं। वह पेरू और अमेरिका की यात्रा पर गईं थीं। वित्त मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।