बीएसए ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण
Amroha News - अमरोहा। बीएसए डा.मोनिका ने बुधवार को जोया ब्लाक क्षेत्र में संविलियन विद्यालय तोफापुर का निरीक्षण किया। यहां छात्र संख्या कम मिली। विद्यालय में रंगाई-

बीएसए डा.मोनिका ने बुधवार को जोया ब्लाक क्षेत्र में संविलियन विद्यालय तोफापुर का निरीक्षण किया। यहां छात्र संख्या कम मिली। विद्यालय में रंगाई-पुताई नहीं कराई गई थी। मिड-डे-मील मेन्यू अनुसार तहरी व दूध का वितरण किया गया था। बीएसए ने प्रधानाध्यापक को व्यवस्थाओं में सुधार का निर्देश दिया। संविलियन विद्यालय इकौंदा के निरीक्षण में भी छात्र संख्या कम मिली। विद्यालय में रंगाई-पुताई नहीं कराई गई थी। रसोईयों की उपस्थिति पंजिका अलग से बनाई गई थी। छात्र संख्या बढ़ाने, रंगाई-पुताई कराने व विद्यालय स्टाफ एवं रसोईयों की उपस्थिति एक ही पंजिका में दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय जोजखेड़ा एवं प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर के निरीक्षण में व्यवस्थाएं ठीक मिलीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।