Young Farmer Dies in Thresher Accident in Rajasthan s Himmatpur Sujati Village थ्रेशर मशीन में फंसकर राजस्थान के युवक की हुई मौत, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsYoung Farmer Dies in Thresher Accident in Rajasthan s Himmatpur Sujati Village

थ्रेशर मशीन में फंसकर राजस्थान के युवक की हुई मौत

Bagpat News - राजस्थान के हिम्मतपुर सूजती गांव में एक युवक थ्रेशर मशीन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे बड़ौत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक इकबाल सिंह गेंहू की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 24 April 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
थ्रेशर मशीन में फंसकर राजस्थान के युवक की हुई मौत

हिम्मतपुर सूजती गांव के जंगल में गेंहू कटाई कर रहा राजस्थान का एक युवक अपनी थ्रेशर मशीन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को बड़ौत अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हिम्मतपुर सूजती गांव के जंगल में किसान इकबाल सिंह के खेत में थ्रेसर मशीन से गेंहू निकलवाते समय इकबाल 30 वर्ष पुत्र मोटा खान निवासी गढ़ बंजारी थाना राजगढ़ जिला अलवर राजस्थान अपनी थ्रेसर मशीन में काम करते समय उसमें फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल को थ्रेसर मशीन से निकलवाकर बड़ौत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि राजस्थान निवासी इकबाल अपनी थ्रेसर मशीन लेकर बराल निवासी मजदूर सागर, अंकुश, दीपक, राहुल, धर्मपाल आदि मजदूरों को लेकर बुधवार को सूजती में गेंहू कटाई कर रहा था। मशीन में कोई खराबी आने पर चलती मशीन में ही इकबाल उसके ऊपर चढ़कर ठीक करने लगा। अचानक इकबाल का पैर फिसलकर वह मशीन में पैरों की तरफ से फंसकर गया। थ्रेशर मशीन में फंसकर वह बुरी तरह कट गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को बड़ौत अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई नाजर को इसकी जानकारी दी तथा शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं इस संबंध में इंस्पेक्टर दोघट बच्चू सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि अभी मामले में कोई तहरीर नहीं आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।