विधायक पूजा पाल ने धूमनगंज में दर्ज कराया मुकदमा
Prayagraj News - चायल विधायक पूजा पाल ने धूमनगंज थाने में एक महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। महिला पर सोशल मीडिया के जरिए विधायक की छवि को धूमिल करने का आरोप है। विधायक ने कहा कि उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए...

चायल विधायक पूजा पाल ने धूमनगंज थाने में फेसबुक अकाउंट धारक महिला के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। महिला पर विधायक की छवि को सोशल मीडिया के माध्यम से धूमिल करने का आरोप है। पुलिस तहरीर के आधार पर आरती पाल के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर विवेचना में जुटी है। जयंतीपुर प्रीतमनगर निवासी विधायक पूजा पाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनकी छवि धूमिल करने और गरिमा को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से षड्यंत्र किया जा रहा है। फेसबुक व इंटरनेट प्लेटफर्मों का इस्तेमाल कर आरती पाल के अकाउंट से अमर्यादित पोस्ट व लेख शेयर किया जा रहा है। इसमें लगातार अभद्र व अश्लील टिप्पणी कर जनता को भ्रमित करने का भी प्रयास किया जा रहा है। ताकि उनकी राजनीतिक भविष्य को क्षति पहुंचाने का काम किया जा सके। उन्होंने समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं पर भी साजिश करने का आरोप लगाया। कहा कि आरती पाल के फेसबुक अकाउंट के माध्यम से उनकी व्यक्तिगत जीवन पर भी दखलअंदाजी की जा रही है। थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि विधायक पूजा पाल की तहरीर के आधार पर फेसबुक अकाउंट धारक आरती पाल के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।