Akshaya Tritiya Jewelry Discount on Making Charges Special Offers on Gold Silver and Diamonds अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी व डायमंड के आभूषणों की मेकिंग चार्ज पर भारी छूट : सुभाष, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsAkshaya Tritiya Jewelry Discount on Making Charges Special Offers on Gold Silver and Diamonds

अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी व डायमंड के आभूषणों की मेकिंग चार्ज पर भारी छूट : सुभाष

अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी व डायमंड के आभूषणों की मेकिंग चार्ज पर भारी छूट : सुभाषअक्षय तृतीया पर सोने-चांदी व डायमंड के आभूषणों की मेकिंग चार्ज पर भारी छूट : सुभाषअक्षय तृतीया पर सोने-चांदी व डायमंड...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 23 April 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी व डायमंड के आभूषणों की मेकिंग चार्ज पर भारी छूट : सुभाष

अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी व डायमंड के आभूषणों की मेकिंग चार्ज पर भारी छूट : सुभाष फोटो : मुन्नालाल : चौक बाजार स्थित मुन्नालाल महेशलाल में नई कलेक्शन को लॉन्च करते निर्देशक सुभाष कुमार व अन्य। बिहारशरीफ। चौक बाजार स्थित मुन्नालाल महेशलाल आर्य ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड इस अक्षय तृतीया अपने ग्राहकों के लिए सबसे बड़ा ऑफर लेकर आया है। इस पावन अवसर पर ग्राहकों को सोने-चांदी व डायमंड के आभूषणों की मेकिंग चार्ज पर भारी छूट दी जा रही है। ग्राहक भीड़ से बचने के लिए अभी से ही बुकिंग करा रहे हैं। निर्देशक सुभाष कुमार ने बताया कि यह संस्थान ग्राहकों को 1886 ई. से खरा, परखा, जाँचा और हर कसौटी पर सांचा हुआ है। 30 लाख से अधिक परिवारों का विश्वास हमारे साथ है। संस्थान बिहार झारखंड के सबसे विश्वसनीय ज्वेलरी शोरूम के रूप में स्थापित है। श्री सुभाष ने बताया कि अक्षय तृतीया पर ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए लाइटवेट एवं हैवीवेट दोनों कैटेगरी में चुनिंदा फैंसी व कलात्मक आभूषण शोरूम में लाये गए हैं। सोने के ब्रांडेड सिक्के की पूरी रेंज उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सोने की बढ़ती रेट को देखते हुए यह निवेश का भी बहुत अच्छा विकल्प है। आने वाले समय में सोने के भाव बहुत ज्यादा होंगे। तो देर किस बात की इस अक्षय तृतीया चौक बाजार स्थित मुन्नालाल महेशलाल आए और सोने, चांदी व डायमंड के आभूषणों के साथ घर में सुख समृद्धि को बढ़ाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।