अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी व डायमंड के आभूषणों की मेकिंग चार्ज पर भारी छूट : सुभाष
अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी व डायमंड के आभूषणों की मेकिंग चार्ज पर भारी छूट : सुभाषअक्षय तृतीया पर सोने-चांदी व डायमंड के आभूषणों की मेकिंग चार्ज पर भारी छूट : सुभाषअक्षय तृतीया पर सोने-चांदी व डायमंड...

अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी व डायमंड के आभूषणों की मेकिंग चार्ज पर भारी छूट : सुभाष फोटो : मुन्नालाल : चौक बाजार स्थित मुन्नालाल महेशलाल में नई कलेक्शन को लॉन्च करते निर्देशक सुभाष कुमार व अन्य। बिहारशरीफ। चौक बाजार स्थित मुन्नालाल महेशलाल आर्य ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड इस अक्षय तृतीया अपने ग्राहकों के लिए सबसे बड़ा ऑफर लेकर आया है। इस पावन अवसर पर ग्राहकों को सोने-चांदी व डायमंड के आभूषणों की मेकिंग चार्ज पर भारी छूट दी जा रही है। ग्राहक भीड़ से बचने के लिए अभी से ही बुकिंग करा रहे हैं। निर्देशक सुभाष कुमार ने बताया कि यह संस्थान ग्राहकों को 1886 ई. से खरा, परखा, जाँचा और हर कसौटी पर सांचा हुआ है। 30 लाख से अधिक परिवारों का विश्वास हमारे साथ है। संस्थान बिहार झारखंड के सबसे विश्वसनीय ज्वेलरी शोरूम के रूप में स्थापित है। श्री सुभाष ने बताया कि अक्षय तृतीया पर ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए लाइटवेट एवं हैवीवेट दोनों कैटेगरी में चुनिंदा फैंसी व कलात्मक आभूषण शोरूम में लाये गए हैं। सोने के ब्रांडेड सिक्के की पूरी रेंज उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सोने की बढ़ती रेट को देखते हुए यह निवेश का भी बहुत अच्छा विकल्प है। आने वाले समय में सोने के भाव बहुत ज्यादा होंगे। तो देर किस बात की इस अक्षय तृतीया चौक बाजार स्थित मुन्नालाल महेशलाल आए और सोने, चांदी व डायमंड के आभूषणों के साथ घर में सुख समृद्धि को बढ़ाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।