सीपीआई के लोग 25 को करेंगे कलेक्ट्रेट के पास प्रदर्शन
सीपीआई के लोग 25 को करेंगे कलेक्ट्रेट के पास प्रदर्शन सीपीआई के लोग 25 को करेंगे कलेक्ट्रेट के पास प्रदर्शन

सीपीआई के लोग 25 को करेंगे कलेक्ट्रेट के पास प्रदर्शन शेखपुरा, निज संवाददाता। शहर के सीपीआई कार्यालय में बुधवार को कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में 26 अप्रैल को कलेक्ट्रेट के पास धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। जिला सचिव प्रभात पाण्डेय ने कहा कि पिछले दिनों आयी आंधी-बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। अभी तक किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। बैठक में किसान नेताओं ने कहा कि गेहूं और प्याज को आधी-बारिश में काफी नुकसान हुआ है। मौके पर पवित्र पासवान, गुलेश्वर यादव, नीधिश गोलू, धुरी पासवान, गणेश प्रसाद, राजेन्द्र महतो आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।