रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों के बैग बारीकी से की जा रही जांच
रांची एयरपोर्ट को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट पर रखा गया है। यात्रियों के लगेज की गहन जांच की जा रही है और सीआइएसएफ की संख्या बढ़ाई गई है। सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए डॉग स्क्वॉयड...

रांची, वरीय संवाददाता। पहलगाम हुए आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट पर रखे गए रांची एयरपोर्ट से यात्रा करने वालों के लगेज की बारीकी से जांच की जा रही है। सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो इसके लिए बुधवार से सीआइएसएफ की संख्या भी बढ़ा दी गई। विमान यात्रियों के चेकिंग और बोर्डिंग के बाद भी सिक्योरिटी होल्ड एरिया में जाने से पहले सीआईएसएफ ने उनके बैग की जांच बढ़ा दी है। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक जांच की यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी। जानकारी के अनुसार रांची एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट परिसर के संदिग्ध स्थानों की डॉग स्क्वॉयड से निगरानी कराईजा रही है। उपकरणों से भी संदिग्ध स्थानों की जांच की जा रही है।
एयरपोर्ट परिसर के अंदर सीआईएसएफ की टीम अलग से सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात है। इसके अलावा क्यूआरटी को भी निरंतर चौकसी के आदेश दिए गए हैं। डिजी यात्रियों की चेकिंग बोर्डिंग के मिलान के लिए अधिकारी तैनात हैं। एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार के पुलिस से भी समन्वय कर इसकी चौकसी बढ़ाने के निर्णय लिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।