इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी, जांच में सख्ती
वाल्मीकिनगर के गंडक बराज पर एसएसबी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बढ़ा दी है। सहायक कमांडेंट जयंत बोरा के अनुसार, जांच को सख्त किया गया है, जिसमें डॉग स्क्वॉयड और सीसीटीवी...
वाल्मीकिनगर स्थित भारत -नेपाल सीमा के गंडक बराज पर एसएसबी ने जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमले को लेकर चौकसी बढ़ाते हुए जांच को सख्त कर दिया है। इस बावत एसएसबी के सहायक कमांडेंट जयंत बोरा ने बताया कि बगहा कमांडेंट तापेश्वर राऊत के दिशा- निर्देश पर भारत -नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज पर अलर्ट मोड में चौकसी करते हुए जांच के उपरांत डॉग स्क्वॉयड, सीसी टीवी कैमरे के सहयोग से गहन जांच की जा रही है। साथ ही सीमा पर वाहनों समेत पैदल आने जाने वाले राहगीरों के अलावा उनके समानों की भी गहन जांच की जा रही है। एसएसबी सूत्रों की माने तो इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र में वांछितों और असमाजिक तत्वों पर एसएसबी जवानों के द्वारा पैनी नज़र रखी जा रही है। एसएसबी के जवानों के द्वारा सीमाई क्षेत्रों में नियमित गश्ती को बढ़ा दिया गया है।
बता दें की वाल्मीकिनगर क्षेत्र से नेपाल की लगने वाली सीमा संवेदनशील मानी जाती है। इस क्षेत्र के कुछ सीमा भौगोलिक विषमताओं से भरा हुआ है। जहां सीमा की सुरक्षा चुनौती भरी होती है। बतातें चलें कि गंडक नदी भारत- नेपाल के इस क्षेत्र को दो भागों में बांटती हुई बीचो-बीच बहती है। बिहार ड्राई प्रदेश है। इसलिए एसएसबी के जवानों के द्वारा अलर्ट मोड पर सघन जांच करते हुए अजनबी चेहरा, असलहे हथियार, देश विरोधी गतिविधियों पर बराबर नज़र रखी जा रही है। इस बाबत पूछे जाने पर गंडक बराज सहायक कमांडेंट जयंत बोरा ने बताया कि गंडक बराज के रास्ते आने जाने वाले लोगों और उनके समानों की सघन तलाशी ली जा रही है। अजनबी और संदिग्ध व्यक्तियों के आईडी सत्यापन के बाद जाने की अनुमति दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।