Firefighter Team s Vehicle Catches Fire While Responding to Blaze in Kapasia Village आग बुझाने पहुंचे अग्निशामक वाहन के सदस्यों ने बचायी जान , Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsFirefighter Team s Vehicle Catches Fire While Responding to Blaze in Kapasia Village

आग बुझाने पहुंचे अग्निशामक वाहन के सदस्यों ने बचायी जान

राजपुर, एक संवाददाता।मीणों ने दोपहर में आग लगने की सूचना दी। इस पर तुरंत चालक संजय की टीम को मौके पर भेजा गया। मगर डंठल के सूखे आग

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामThu, 24 April 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
आग बुझाने पहुंचे अग्निशामक वाहन के सदस्यों ने बचायी जान

राजपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की कपसिया गांव की बधार में आग लगने की सूचना पर आग बुझाने पहुंचा अग्निशामक दल हादसे का शिकार हो गया। आग बुझाने के क्रम में वाहन खुद आग की लपटों में घिर गया। गुरुवार को हुए इस घटनाक्रम में वाहन का अगला हिस्सा जल गया। हालांकि चालक और दल के सदस्य सुरक्षित बच निकले। प्रभारी थानाध्यक्ष तनिक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने दोपहर में आग लगने की सूचना दी। इस पर तुरंत चालक संजय की टीम को मौके पर भेजा गया। मगर डंठल के सूखे आग हवा के कारण तेजी से फैल रहे थे। अग्निशामकों ने एक तरफ से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन दूसरी ओर से लपटें वाहन तक पहुंच गईं। कुछ ही मिनटों में वाहन का अगला भाग जलने लगा। बताया कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अग्निशामक दल को सुरक्षित निकालने में मदद की। हादसे के बाद दूसरा वाहन भेजकर आग पर काबू पाया गया। चालक संजय ने हिम्मत दिखाते हुए वाहन को आग के केंद्र से दूर ले जाने की कोशिश की। लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।