General Store Owner and Son Assaulted in Aurai Police Investigation Underway मामूली विवाद में पिता-पुत्र को पीटा, एसकेएमसीएच में भर्ती, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsGeneral Store Owner and Son Assaulted in Aurai Police Investigation Underway

मामूली विवाद में पिता-पुत्र को पीटा, एसकेएमसीएच में भर्ती

औराई में भैरव स्थान के पास एक मामूली विवाद में जनरल स्टोर संचालक अमरेंद्र कुमार सिंह और उनके पुत्र सोनू कुमार की पिटाई कर दी गई। आरोपियों ने दुकान में तोड़फोड़ भी की। दोनों को गंभीर स्थिति में अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 23 April 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
मामूली विवाद में पिता-पुत्र को पीटा, एसकेएमसीएच में भर्ती

औराई। एसं थाना क्षेत्र के भैरव स्थान के पास देकुली मोड पर मामूली विवाद में जनरल स्टोर संचालक व उसके पुत्र की दो लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। दुकान में तोड़फोड़ करने के साथ सामान को भी नुकसान पहुंचाया। पीड़ित दुकानदार अमरेंद्र कुमार सिंह व पुत्र सोनू कुमार को गंभीर हालत में औराई सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां डॉ. अनिकेश कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया।

पीड़ित अमरेंद्र ने पुलिस को बताया कि देकुली गांव के दो युवक उसकी दुकान पर पहुंचे और उसके पुत्र के साथ मारपीट करने लगे। इसका विरोध करने पर उसके साथ भी मारपीट की गई। इसमें दोनों जख्मी हो गए। स्थानीय थाने को सूचित करने पर थानाध्यक्ष राजा सिंह ने पुलिस गश्त गाड़ी को वहां भेजा, लेकिन तब तक दोनों आरोपित फरार हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन अभी नहीं मिला है। एसकेएमसीएस से बयान या आवेदन आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वैसे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।