Pope Francis Remembered in Prayer Service at St Joseph Cathedral हमने जन-जन के पोप को खो दिया : बिशप लुईस, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPope Francis Remembered in Prayer Service at St Joseph Cathedral

हमने जन-जन के पोप को खो दिया : बिशप लुईस

Prayagraj News - पोप फ्रांसिस के निधन पर बुधवार को सेंट जोसेफ कैथेड्रल में प्रार्थना और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इलाहाबाद डायोसिस के बिशप लुईस मस्करेन्हस ने पोप की महानता, सेवा और करुणा के मूल्यों का जिक्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 23 April 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
हमने जन-जन के पोप को खो दिया : बिशप लुईस

रोमन कैथोलिक चर्च के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के निधन पर बुधवार को सेंट जोसेफ कैथेड्रल में उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना व श्रद्धांजलि सभा हुई। इलाहाबाद डायोसिस परिवार के सदस्यों ने पोप के चित्र के सामने सिर झुकाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रार्थना के दौरान इलाहाबाद डायोसिस के बिशप लुईस मस्करेन्हस ने अपने संदेश में कहा कि हमने एक महान आत्मा, आध्यात्मिक मार्गदर्शक और जन-जन के पोप को खो दिया है। बिशप ने कहा कि पोप ने अंतर धार्मिक संवाद को बढ़ावा दिया और शरणार्थियों की देखभाल को अपनी प्राथमिकता बताई थी। इस दौरान बिशप ने पोप के साथ अपने वैयक्तिक साक्षात्कार के अनुभव को परिवार के सदस्यों के बीच साझा किया। उन्होंने कहा कि पोप फ्रांसिस अत्यंत सरल स्वभाव के थे। उनका जीवन सेवा, करुणा व न्याय के मूल्यों का प्रतीक रहा। पोप ने दुनियाभर में प्रेम व शांति का संदेश फैलाया और हमें भी उनके पदचिह्नों पर चलने के लिए प्रेरित किया। सभा के समापन पर सदस्यों ने मोमबत्तियों को जलाकर पोप की दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना की।

26 अप्रैल को सर्वधर्म प्रार्थना सभा

पोप फ्रांसिस के अंत्येष्टि के अवसर पर 26 अप्रैल को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। सभा सेंट जोसेफ कॉलेज के होगन हॉल में शाम छह बजे आयोजित की जाएगी। बिशप ने सभी धर्मों के लोगों से प्रार्थना सभा में शामिल होने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।