साइकिल योजना से हुए लाभ की दी जानकारी
अरवल, निज प्रतिनिधि।कार्यक्रम के दौरान मुनिता देवी ने लोहिया स्वच्छ अभियान से शौचालय निर्माण पर सरकार को धन्यवाद दिया।

अरवल, निज प्रतिनिधि। सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड के शेरपुर गांव में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं ने योजनाओं से हुए लाभ के बारे में अपने अपने अनुभव को साझा किया। कार्यक्रम के दौरान मुनिता देवी ने लोहिया स्वच्छ अभियान से शौचालय निर्माण पर सरकार को धन्यवाद दिया। वहीं आरती कुमारी ने मुख्यमंत्री साईिकल योजना और पोशाक योजना के लाभ बताए। शेरपुर गांव की स्थानीय महिलाओं ने अपनी आकांक्षाओं में शेरपुर गांव के हाई स्कूल को अपग्रेड करके प्लस 2 में करने की बात कही। वहीं वार्ड में आंगनवाड़ी केंद्र की स्थापना की मांग की। संवाद कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक आनंद कृष्णा, प्रशिक्षण प्रबंधक मो. ईमरान हुसैन, सामुदायिक समन्वयक धनंजय कुमार सहित अन्य कर्मी भी मौजूद रहे। इधर, जिले के पांचों प्रखंडों के कुल 10 जगहों पर इस कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया, जिसमें 3215 महिलाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। फोटो- 23 अप्रैल अरवल- 02 कैप्शन- अरवल जिले के शेरपुर में आयोजित महिला संवाद में शामिल महिलाएं व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।