youth beat up two people including a school driver with sticks and made them lick their spit यूपी में दबंग ने स्कूल ड्राइवर समेत 2 लोगों को लाठी-डंडों से पीटा, थूककर भी चटवाया, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़youth beat up two people including a school driver with sticks and made them lick their spit

यूपी में दबंग ने स्कूल ड्राइवर समेत 2 लोगों को लाठी-डंडों से पीटा, थूककर भी चटवाया

आजमगढ़ में मंगलवार की शाम एक युवक ने स्कूल वाहन के ड्राइवर सहित दो लोगों को पीट दिया। वहीं, एक व्यक्ति को थूककर भी चटवाया। पीड़ितों ने इसे लेकर थाने में तहरीर दी है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, आजमगढ़Wed, 23 April 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में दबंग ने स्कूल ड्राइवर समेत 2 लोगों को लाठी-डंडों से पीटा, थूककर भी चटवाया

यूपी के आजमगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मंगलवार की शाम एक युवक ने स्कूल वाहन के ड्राइवर सहित दो लोगों को पीट दिया। दूसरे व्यक्ति को थूक कर चटाया। पीड़ितों ने इसे लेकर थाने में तहरीर दी है। उधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

ये मामला जीयनपुर कोतवाली के सुखपुर मासोना गांव का है। बेलसर के रहने वाले विजय प्रताप ने जीयनपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सुखपुर मसोना में स्थित एक प्राइवेट स्कूल की गाड़ी चलाता है। मंगलवार को विद्यालय के बच्चों को उनके घर छोड़कर लौट रहा था। इस बीच सुखपुर मसोना के रहने वाले गोवर्धन यादव स्कूल वाहन को रोककर गाली-गलौज करने लगा। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडे से पीटने लगा। उसने जान से मारने की धमकी भी दी।

इसके साथ ही विजय प्रताप के साथ समुंदपुर गांव के रहने वाले मन्नान को भी लाठी-डंडे से पीटा और उसे थूककर चटाया। दोनों युवकों ने थाने जाकर तहरीर दी है। इसे लेकर जीयनपुर कोतवाल कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर एससीएसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:कासगंज गैंगरेप: 11 दिन के भीतर पुलिस ने दाखिल कर दी चार्जशीट, 14 आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:बोरवेल-ट्यूबवेल हादसों पर सख्ती, यूपी में खुदाई से 15 दिन पहले लेनी होगी अनुमति

महाराष्ट्र में 26 साल पहले हुई हत्या का आरोपी यूपी से गिरफ्तार

उधर, यूपी पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 26 साल पहले हुई एक हत्या के मामले में वांछित एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने मंगलवार रात एक बयान में बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थाना क्षेत्र के परसाहेतीम गांव के रहने वाले विनोद कुमार के रूप में हुई है। आरोपी ने बताया कि 28 मई 1999 की रात उसने और उसके साथियों एक शख्स को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया फिर उसका गला रेत कर उसका सामान लूट लिया था।