बॉलीवुड की दुनिया में कई जोड़ियां आईं और चली गईं, लेकिन कुछ जोड़ी ऐसी रहीं जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर राज किया और आज भी कर रही हैं।
ऐसी ही एक लीजेंड्री जोड़ी है – गोविंदा और शक्ति कपूर की। एक सुपरस्टार हीरो और एक फनी विलन — जब दोनों पर्दे पर साथ आते थे, तो लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो जाया करते थे।
गोविंदा और शक्ति कपूर ने साथ में कुल 42 फिल्में की हैं — और लगभग हर फिल्म में इनकी कैमिस्ट्री ने दर्शकों को हंसाया है।
‘राजा बाबू’, ‘कूली नंबर 1’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘दूल्हे राजा’ और ‘साजन चले ससुराल’ जैसी फिल्मों में इस जोड़ी की कॉमिक टाइमिंग मिसाल बन गई।
90 के दशक में जो दर्शक थिएटर में बैठकर इनकी फिल्में देखते थे, आज वही दर्शक यूट्यूब पर इनकी कॉमेडी क्लिप्स और डायलॉग्स सर्च कर करके देखते हैं।
डायरेक्टर डेविड धवन ने एक बार कहा था – "इन दोनों को एक फ्रेम में छोड़ दो, सीन अपने आप हिट हो जाएगा!"
शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था – "गोविंदा के साथ काम करना मतलब हर दिन कॉमेडी शो में होना। वो जो करता है, वो कोई और नहीं कर सकता।"
आज भी इनकी पुरानी फिल्मों के सीन्स पर बने मीम्स, शॉर्ट्स और कॉमेडी वीडियो वायरल हैं।