Hero Villain Jodi Govinda Shakti Kapoor did 42 Movies Together इस विलन और हीरो ने साथ में की हैं 42 फिल्में, आज भी लोग यूट्यूब पर देखते हैं इनके सीन्स
Hindi Newsफोटोमनोरंजनइस विलन और हीरो ने साथ में की हैं 42 फिल्में, आज भी लोग यूट्यूब पर देखते हैं इनके सीन्स

इस विलन और हीरो ने साथ में की हैं 42 फिल्में, आज भी लोग यूट्यूब पर देखते हैं इनके सीन्स

आइए आपको हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की उस जोड़ी के बारे में बताते हैं जिन्होंने साथ में 42 फिल्में की हैं और जिनके सीन्स आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं।

Vartika TolaniWed, 23 April 2025 10:56 PM
1/8

विलन-हीरो की जोड़ी

बॉलीवुड की दुनिया में कई जोड़ियां आईं और चली गईं, लेकिन कुछ जोड़ी ऐसी रहीं जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर राज किया और आज भी कर रही हैं।

2/8

विलन-हीरो का नाम

ऐसी ही एक लीजेंड्री जोड़ी है – गोविंदा और शक्ति कपूर की। एक सुपरस्टार हीरो और एक फनी विलन — जब दोनों पर्दे पर साथ आते थे, तो लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो जाया करते थे।

3/8

साथ में कीं 42 फिल्में

गोविंदा और शक्ति कपूर ने साथ में कुल 42 फिल्में की हैं — और लगभग हर फिल्म में इनकी कैमिस्ट्री ने दर्शकों को हंसाया है।

4/8

दोनों की फेमस फिल्में

‘राजा बाबू’, ‘कूली नंबर 1’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘दूल्हे राजा’ और ‘साजन चले ससुराल’ जैसी फिल्मों में इस जोड़ी की कॉमिक टाइमिंग मिसाल बन गई।

5/8

ट्रेंड करते हैं डायलॉग्स

90 के दशक में जो दर्शक थिएटर में बैठकर इनकी फिल्में देखते थे, आज वही दर्शक यूट्यूब पर इनकी कॉमेडी क्लिप्स और डायलॉग्स सर्च कर करके देखते हैं।

6/8

खुद लिखते थे अपने डायलॉग्स

डायरेक्टर डेविड धवन ने एक बार कहा था – "इन दोनों को एक फ्रेम में छोड़ दो, सीन अपने आप हिट हो जाएगा!"

7/8

शक्ति कपूर ने की थी गोविंदा की तारीफ

शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था – "गोविंदा के साथ काम करना मतलब हर दिन कॉमेडी शो में होना। वो जो करता है, वो कोई और नहीं कर सकता।"

8/8

वायरल

आज भी इनकी पुरानी फिल्मों के सीन्स पर बने मीम्स, शॉर्ट्स और कॉमेडी वीडियो वायरल हैं।