अमांपुर में संचारी रोगों के प्रति किया जागरूक
Agra News - कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों में संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। डा. संदीप राजपूत ने बताया कि संचारी रोगों का प्रसार प्रदूषित जल, भोजन और हवा के माध्यम से होता है। बारिश...

कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को भी लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप राजपूत ने कहा कि प्रदूषित जल, भोजन वायु के माध्यम से रोगग्रस्त व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति तक संचारी रोगों का संचरण होता है। संचारी रोग हैजा, खसरा, चिकनपॉक्स, हेपेटाइटिस ए, बी, सी है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक साल बारिश के महीनों में संचारी रोगों का प्रकोप होता है। उससे बचाव के लिए सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। संचारी रोगों से बचाव के लिए दिन में सभी फुल आस्तीन के कपड़े पहनें और अपने घरों के आसपास जलभराव न होने दें। घरों की छतों के ऊपर टूटे-फूटे बर्तन, टायर, कबाड़ा आदि चेक करते रहें। कहीं पानी जमा न हो पाएं। कूलर और फ्रिज का पानी भी बदलते रहे। बड़े बुजुर्गों व बच्चों को मच्छरदानी के अंदर लिटाएं। बुखार आने पर किसी झोलाछाप को न दिखाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज लें और जांच कराएं। फिजिशियन डा. गौरव तोमर, डा. शेर सिंह राजपूत, डा. संजय यादव ने कहा कि पानी उबाल कर पीएं। कटी हुई सब्जी व फल का सेवन न करें। प्रतिदिन साबुन से हाथों को धुले। नाखून नियमित तौर पर काटें तथा रोगग्रस्त व्यक्ति के सम्पर्क में आने से बचें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।