अमेठी-गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
Gauriganj News - मुसाफिरखाना में भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना पुलिस ने एक युवक को 1 किलो 50 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। एसआई राजेश कुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर रामहेत सरोज को कादूनाला पार्क के पास से...
Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 23 April 2025 10:54 PM

मुसाफिरखाना। भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना पुलिस ने एक किलो 50 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की। एसआई राजेश कुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर रामहेत सरोज निवासी गुन्नौर को कादूनाला पार्क के सामने पुरानी रोड के पास से दिन में पौने 11 बजे गिरफ्तार कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक किलो 50 ग्राम गांजा बरामद हुआ। थानाध्यक्ष तनुज पाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।