Kasganj gang rape Police filed chargesheet within 11 days 14 accused arrested कासगंज गैंगरेप: 11 दिन के भीतर पुलिस ने दाखिल कर दी चार्जशीट, 14 आरोपी गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kasganj gang rape Police filed chargesheet within 11 days 14 accused arrested

कासगंज गैंगरेप: 11 दिन के भीतर पुलिस ने दाखिल कर दी चार्जशीट, 14 आरोपी गिरफ्तार

कासगंज जिले में नगरी झलके पुल के पास नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है। जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों समेत कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Pawan Kumar Sharma कासगंजWed, 23 April 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
कासगंज गैंगरेप: 11 दिन के भीतर पुलिस ने दाखिल कर दी चार्जशीट, 14 आरोपी गिरफ्तार

यूपी के कासगंज के नगरी झलके पुल के पास युवती से गैंगरेप की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की। इस मामले में विवेचना के दौरान प्रकाश में आए और आरोपियों समेत 14 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवाया। इस मामले में 11 दिन के भीतर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर अदालत में दाखिल कर दी है।

संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा ने बताया की 12 अप्रैल को कोतवाली कासगंज पर पीड़िता की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसमें उसने अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना होने की सूचना दर्ज कराई। मुकदमा दर्ज होने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस टीम व एसओजी टीम समेत टीमों के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए। इस दौरान टीमों ने घटना में शामिल और आरोपियों का साथ देने वाले 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया।

एसपी के मुताबिक घटना की विवेचना शुरू कर दी गई। इसमें विवेचक द्वारा 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट तैयार की गई। चार्जशीट को कोर्ट में दाखिल कर दिया गया है। आपको बता दें कि, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगी थी। जिसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले के बाद नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट,चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात
ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम का आखिरी वीडियो, परिवार के साथ यह करते दिखे

मंगेतर के सामने की युवती के साथ गैंगरेप

10 अप्रैल को मंगेतर के सामने ही युवकों ने लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के मुताबिक वह अपने मंगेतर के साथ राशन कार्ड के लिए आवेदन करने गई थी। लौटते समय वह व उसका मंगेतर कुछ देर के लिए झाल के पुल पर ठहरा और नाश्ता किया। इसके बाद जैसे ही वह जाने लगे तभी बाइक सवार आरोपियों ने उसे घेर लिया। डरा धमकाकर युवक उन्हें झाडियों में खींच ले गए और दरिंदगी की। यहां तक कि उनके पर्स से 5 हजार रुपये भी निकाल लिए और कानों की बाली छीन लीं।

पुलिस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ा

सामूहिक दुष्कर्म के मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी की पहचान पहचान योगेश उर्फ ​​ब्लॉक प्रमुख के रूप में हुई थी। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती के अनुसार, 18 फरवरी की रात करीब साढ़े 10 बजे ततारपुर मार्ग पर मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध आता दिखा जिसे रुकने का इशारा किया, लेकिन रुकने के बजाय उसने अपना वाहन विपरीत दिशा में भगा दी और पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में एक गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।

ये भी पढ़ें:4 बच्चों की मां को हुआ 26 साल के युवक से प्यार, 55 की उम्र में रचाई शादी
ये भी पढ़ें:वरमाला के समय दूल्हे का राज जान दुल्हन का ठनका माथा, शादी से किया इनकार