सर्राफा व्यापारी पर हमले का आरोपित असलहे समेत गिरफ्तार
Hardoi News - हरदोई जिले के साण्डी थाना क्षेत्र में साइड को लेकर विवाद के दौरान फायरिंग हुई। मुख्य आरोपी पार्थ गुप्ता को पुलिस ने दबोच लिया और उसके पास से असलहा बरामद किया। एसपी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।...
हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में साण्डी थाना क्षेत्र में साइड को लेकर हुए विवाद और फायरिंग की घटना में एसपी के सख्त रुख को देखते हुए पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। मुख्य आरोपी को असलहे समेत दबोच लिया। पुलिस मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश करने ले गई। मंगलवार की शाम मोहल्ला खालसा निवासी कार सवार सर्राफा व्यापारी ऐश्वर्य रस्तोगी का पड़ोसी शीतल पेय व्यापारी बाइक सवार पार्थ गुप्ता से साइड देने को लेकर विवाद हो गया था। तब कार का शीशा तोड़ने और फायरिंग होने के बाद दहशत पसर गई। आनन फानन में पहुंची पुलिस आरोपितों में एक नाबालिग और उसके पिता को थाने ले आई। लेकिन मुख्य आरोपित पार्थ पकड़ में नही आया।
सूचना मिलने पर मौके पर एसपी नीरज जादौन भी पहुंचे। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने ऐश्वर्य की तहरीर पर दोनो आरोपितो के खिलाफ जानलेवा हमला करने और कार का शीशा तोड़ने में रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने बुधवार सुबह पीएचसी के पास से फरार आरोपित पार्थ गुप्ता को दबोच लिया। पुलिस ने उससे घटना में प्रयुक्त 315 बोर तमंचा और एक खोखा बरामद किया। एसओ केके यादव ने बताया कि आरोपित को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।