Munawar Faruqui Shares Heartfelt Poem After Pahalgam Attack Goes Viral On Social Media पहलगाम हमले से टूटा मुनव्वर फारूकी का दिल, कहा- इंसाफ रह जायेगा पीछे आगे होगी सियासत..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीMunawar Faruqui Shares Heartfelt Poem After Pahalgam Attack Goes Viral On Social Media

पहलगाम हमले से टूटा मुनव्वर फारूकी का दिल, कहा- इंसाफ रह जायेगा पीछे आगे होगी सियासत...

मुनव्वर फारूकी ने बीते दिनों पहलगाम हमले को लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर आतंकवादियों की फांसी की मांग की थी। वहीं, अब मुनव्वर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक कविता साझा की है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 09:01 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले से टूटा मुनव्वर फारूकी का दिल, कहा- इंसाफ रह जायेगा पीछे आगे होगी सियासत...

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर हर कोई सदमे में है। पूरा देश 28 बेगुनाहों की मौत को लेकर न सिर्फ शोक में है, बल्कि अपना गुस्सा भी जाहिर करता नजर आ रहा है। हर तरफ बस इंसाफ की मांग उठ रही है। पहलगाम हमले को लेकर टीवी से लेकर बॉलीवुड तक हर कोई अपने पोस्ट में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की। ऐसे में अब बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी ने भी इस पर रिएक्ट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने बीते दिनों जहां, आतंकवादियों की फांसी की मांग की थी। वहीं, अब एक कविता शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है।

पहलगाम हमले के बाद मुनव्वर ने शेयर की कविता

मुनव्वर फारूकी ने बीते दिनों पहलगाम हमले को लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर आतंकवादियों की फांसी की मांग की थी। वहीं, अब मुनव्वर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक कविता साझा की है। मुनव्वर ने लिखा, 'खुदा माफ नहीं करता, किसी के दिल को तोड़ना। फिर खून किसी बेकसूर का तो दूर की बात है। इंसाफ रह जायेगा पीछे आगे होगी फिर से सियासत। मेरी जमीन पर मातम, तो यहां रोज की बात है।' देखते ही देखते मुनव्वर की ये कविता सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Munawar Faruqui

लोगों ने किए जमकर कमेंट्स

मुनव्वर फारूकी की ये पोस्ट देख सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। इस कविता पर यूजर्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत खूब, लेकिन लोग समझेंगे कहां कि ये सियासत है। सियासत अपनों को लेकर डूब जाती है।' एक दूसरा लिखता है, 'अब तो बेगुनाहों के खून पर भी सिर्फ राजनीति ही हो रही है।' एक लिखता है, 'पता नहीं कब ये सब बंद होगा।' ऐसे कई और कमेंट्स मुनव्वर के इस पोस्ट पर आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।