Fatehpur Advocate Association Elections Nomination Papers Verified with Clear Contest Picture सभी नामांकन पत्र सही, आज नाम वापसी बाद तेज होंगी जंग, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFatehpur Advocate Association Elections Nomination Papers Verified with Clear Contest Picture

सभी नामांकन पत्र सही, आज नाम वापसी बाद तेज होंगी जंग

Fatehpur News - फतेहपुर में अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए सभी नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। अध्यक्ष पद के लिए चार और महामंत्री पद के लिए तीन नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। बाकी सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन पत्र भरे गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 24 April 2025 08:55 AM
share Share
Follow Us on
सभी नामांकन पत्र सही, आज नाम वापसी बाद तेज होंगी जंग

फतेहपुर, संवाददाता. अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच me सभी नामांकन पत्र ठीक पाए गए. आज नामांकन पत्र वापस के बाद मुकाबले की तस्वीर साफ हो हो गईं, हालांकि अध्यक्ष पद के लिए चार तथा महामंत्री पद के लिए तीन नामांकन पत्र के अलावा बाकी सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन पत्र दाखिल से कई के निर्विरोध चुने जाने की संभावना है।

अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए तहसील के अधिवक्ता संघ भवन में चुनाव अधिकारियों आनंद शंकर वर्मा, बीरबल यादव, सुरेश चंद्र तिवारी, श्री राम बाबा सोनकर भारत सिंह तथा मोहम्मद हारुन खान नामांकन पत्रों की जांच किया नामांकन पत्रों की जांच में अध्यक्ष महामंत्री सहित सभी पदों के लिए किए गए नामांकन पत्र ठीक पाए गए. आज नामांकन पत्र वापसी का दिन है। बताते चले कि अधिवक्ता संघ तहसील बिंदकी के चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए अश्विनी कुमार मिश्रा कल्याण सिंह रमाशंकर शुक्ल तथा राजेंद्र कुमार मिश्रा ने नामांकन किया है। वही महामंत्री पद के लिए राकेश सोनकर लक्ष्मी सिंह गौतम तथा सुनील कुमार तिवारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। गुरुवार को शाम 5:00 बजे तक नामांकन पत्रों के वापसी की जा सकेगी। अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए यदि किसी ने नामांकन पत्र वापस नहीं लिया तो अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार तथा महामंत्री पद के लिए तीन तीन उम्मीदवार मैदान में रहेंगे बताते चलें कि व्हाट इस उपाध्यक्ष पद के लिए प्रेम बाबू एडवोकेट कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए नवाब हुसैन एडवोकेट संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए महेंद्र कुमार संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए देश नारायण दीक्षित संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए अरुण कुमार बाजपेई कोषाध्यक्ष के लिए रामनारायण ने नामांकन किया है इसके अलावा वरिष्ठ सदस्य के लिए अली अब्दुल्ला ऋषभ कुमार सिंह मनीष कुमार अग्निहोत्री योगेंद्र कुमार लोकेंद्र पाल सिंह सूरज सिंह ने नामांकन किया है कनिष्ठ सदस्य के लिए अच्छे स्वास्थ्य श्रेय गुप्ता मोहम्मद इमरान लक्ष्मण कुमार विपेन्द्र कुमार तथा सत्यनारायण शुक्ला ने नामांकन किया है बताते चले की अध्यक्ष और महामंत्री के अलावा सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन किए गए हैं जिनका निर्विरोध होना पूरी तरह से हो गया है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।