मवेशी से बाइक टकराई, कोरियर कर्मी की मौत
Unnao News - उन्नाव में एक कोरियर कर्मी मोहित, जो देर रात काम से लौट रहा था, सड़क पर मवेशी से टकराने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे मियागंज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने...
उन्नाव, संवाददाता। आसीवन थाना क्षेत्र के लखनऊ बांगरमऊ मार्ग स्थित मल्हौली सरदार नगर गांव के पास बुधवार देर रात बाइक सवार कोरियर कर्मी मवेशी से टकरा कर घायल हो गया। हादसे में घायल युवक को परिजनों ने मियागंज अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। साल्हेनगर गांव के रहने वाले पच्चीस वर्षीय मोहित लखनऊ के बंथरा स्थिति एक कोरियर कम्पनी में काम करता था। जहां से वह देर रात घर लौट रहा था। तभी मल्हौली सरदार नगर गांव के पास अचानक सड़क पर मवेशी सामने आ गया। तभी बाइक मवेशी से टकरा गई और युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को मियागंज अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मोहित दो भाई और एक बहन के बीच सबसे बड़ा था और पिता का हाथ बटाने के लिए कोरियर कम्पनी में काम करता था। मां सुनीता बेटे की मौत से आहत है। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि शव की पहचान के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।