Gorakhpur to Construct 39 Bus Shelters for Electric City Bus Service यात्रियों के लिए महानगर में 39 स्थानों पर बनेंगे बस क्यू शेल्टर, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur to Construct 39 Bus Shelters for Electric City Bus Service

यात्रियों के लिए महानगर में 39 स्थानों पर बनेंगे बस क्यू शेल्टर

Gorakhpur News - गोरखपुर में इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा के यात्रियों की सुविधा के लिए 39 बस क्यू शेल्टर का निर्माण किया जाएगा। गैलेंट समूह की मदद से यह कार्य होगा। पहले 10 बस क्यू शेल्टर बन चुके हैं। 2027 तक 100...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 24 April 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
यात्रियों के लिए महानगर में 39 स्थानों पर बनेंगे बस क्यू शेल्टर

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता सिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा के यात्रियों को मौसम की मार से बचाने और ज्यादा सहूलियत उपलब्ध कराने लिए महानगर की विभिन्न सड़कों पर 39 बस क्यू शेल्टर का निर्माण किया जाएगा। गैलेंट समूह की मदद से इन बस क्यू शेल्टर का निर्माण होगा, जिसके लिए स्थान का चयन कर लिया गया है। इसके पूर्व 10 स्थानों पर नगर निगम ने अपनी विज्ञापन नीति के तहत बस क्यू शेल्टर का निर्माण किया है।

साल 2027 तक महानगर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा के रूप में 100 इलेक्ट्रिक बसें संचालित करने की योजना है। पहली किस्त में मिली 25 इलेक्ट्रिक सिटी बसे फिलहाल सेवाएं दे रही हैं। 25 बसें और आने वाली हैं। बसों का संचालन महेसरा डिपो से गोरखनाथ, कचहरी, पैडलेगंज और नौसढ़ होते हुए खजनी, कौड़ीराम, सिकरीगंज, मोतीराम अड्डा, नौका विहार आदि रूटों पर संचालन किया जा रहा है। बस क्यू शेल्टर के अभाव में यात्रियों को खुले आसमान के नीचे खड़ा होना होता है। पिछले साल नगर निगम ने 10 स्थानों पर बस क्यू शेल्टर का निर्माण किया था। अब 39 और स्थानों पर गैलेंट समूह की मदद से बस क्यू शेल्टर का निर्माण जल्द शुरू होगा।

इन स्थानों पर बनाएं जाएंगे बस क्यू शेल्टर

गोरखनाथ अस्पताल, तरंग क्रासिंग, यातायात तिराहा, दाउदपुर, रुस्तमपुर, ट्रांसपोर्ट नगर, नौसड़, खजनी मोड़, मोहद्दीपुर चौराहा, कूड़ाघाट, असुरन, रेलवे म्यूनियम, केंद्रीय विद्यालय, एयरपोर्ट, महावीर छपरा, कौड़ीराम, आइटीएम गीडा, बोक्टा चौराहा, सहजनवा, खजांची चौराहा, मेडिकल कॉलेज, भटहट बाजार, इंदिरा बाल विहार, आंबेडकर चौक, कचहरी बस स्टेशन, देवरिया बाईपास, मोतीराम अड्डा, पादरी बाजार, जंगल धूसड़, पिपराइच, खजनी, हरनही बाजार, गोरखपुर विकास प्राधिकरण, भगत चौराहा, चिड़ियाघर, सुयश इंजीनियरिंग कॉलेज और मिर्जापुर।

इन जगहों पर पहले ही हो चुका है निर्माण

महुआतार, बरगदवा तिराहा, धर्मशाला, काली मंदिर, एम्स गेट, एयरपोर्ट रोड नंदानगर, मेडिकल कॉलेज, शास्त्री चौक, पैडलेगंज और मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पास।

इन स्थानों पर जल्द होगा बस क्यू शेल्टर के लिए स्थान चयन

सिटी बस के सीनियर स्टेशन इंचार्ज किशन जायसवाल के मुताबिक सड़क निर्माण के कारण ट्रांसपोर्टनगर रुस्तमपुर, दाउदपुर में बनने वाले बस क्यू शेल्टर के लिए जगह बाद में चिह्नित होगी। इसके अलावा कैंपियरगंज, सिकरीगंज, नौका विहार रूट पर जल्द स्थल चयन होगा।

नगर निगम ने सिटी बस के विभिन्न रूट पर 39 बस क्यू शेल्टर गैलेंट समूह के सहयोग से बनाने का निर्णय लिया है। 10 स्थानों पर पहले ही निर्माण किया जा चुका है। कुछ सड़कों का निर्माण चल रहा, जहां जल्द ही स्थल चयन किया जाएगा। बस क्यू शेल्टरों को यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए बनाया जाएगा।

-निरंकार सिंह, अपर नगर आयुक्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।