Uttar Pradesh Government to Award Successful Entrepreneurs Under Employment Schemes जिले के उद्यमियों को करेंगे पुरस्कृत, 5 मई तक करें आवेदन, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsUttar Pradesh Government to Award Successful Entrepreneurs Under Employment Schemes

जिले के उद्यमियों को करेंगे पुरस्कृत, 5 मई तक करें आवेदन

Kushinagar News - कुशीनगर में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 3 वर्ष पुरानी सफल इकाईयों को पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया है। उद्यमियों को आवेदन पत्र 5 मई तक जमा करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 24 April 2025 10:23 AM
share Share
Follow Us on
जिले के उद्यमियों को करेंगे पुरस्कृत, 5 मई तक करें आवेदन

कुशीनगर। उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के योजनान्तर्गत वित्तपोषित, स्थापित न्यूनतम 3 वर्ष पुरानी कार्यरत उत्कृष्ट कार्य करने वाली इकाईयों व उद्यमियों को पुरस्कृत किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एके पाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे उद्यमी जिनके द्वारा सन्दर्भित योजना के तहत बैंक से ऋण लेकर ग्रामीण स्तर पर अपना उद्यम स्थापित कर अपनी बेरोजगारी दूर करने के साथ अन्य बेरोजगार नवयुवकों को अपने उद्यम में रोजगार देकर अपना उद्यम सफलता पूर्वक संचालित किया जा रहा है। ऐसे उद्यमी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय से सम्पर्क कर पुरस्कार के लिये आवेदन पत्र प्राप्त कर 5 मई तक कार्यालय में जमा कर सकते हैं। योजना के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन जिला स्तर पर गठित चयन समिति के माध्यम से कराकर मण्डल स्तर पर चयन के लिये चयन सूची प्रेषित की जाएगी। मण्डल स्तर पर चयनित प्रथम स्थान के लाभार्थी को 15 हजार, द्वितीय 12 हजार व तृतीय को 10 हजार तथा प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसी प्रकार प्रदेश स्तर पर चयनित प्रथम स्थान के लाभार्थी को 40 हजार, द्वितीय को 30 हजार व तृतीत को 20 हजार और राज्य स्तरीय प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।