पाकिस्तान सुपर लीग में ड्रामा, कॉलिन मुनरो से भिड़े मोहम्मद रिजवान; इफ्तिखार अहमद पर ‘चकिंग’ का आरोप
पाकिस्तान सुपर लीग में उस समय भरपूर ड्रामा देखने को मिला जब न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद पर ‘चकिंग’ यानी अवैद तरीके से गेंदबाजी करने का आरोप लगाया।

पाकिस्तान सुपर लीग में उस समय भरपूर ड्रामा देखने को मिला जब न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद पर ‘चकिंग’ यानी अवैद तरीके से गेंदबाजी करने का आरोप लगाया। कॉलिन मुनरो की इस शिकायत के बाद मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने मामले को संभाला नहीं बल्कि वह कीवी खिलाड़ी से जा भिड़े। इस दौरान अंपायरों और बाकी खिलाड़ियों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। बता दें, इस मैच में मुल्तान सुल्तान को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह टीम की 5 मैचों में चौथी हार है, शायद यही वजह है कि मोहम्मद रिजवान भी खुद पर काबू नहीं रख पाए।
यह घटना इस्लामाबाद यूनाइटेड की पारी के 10वें ओवर की है। ओवर की तीसरी गेंद पर मुनरो ने चकिंग की शिकायत की। इसके लिए उन्होंने अंपायरों से नहीं बल्कि गेंदबाज से ही कहा। मुनरो को ऐसा कहता देख इफ्तिखार भड़क गए और सीधा अंपायर के पास पहुंचे। गेंदबाज का ध्यान भंग होता देख मोहम्मद रिजवान भी अपना आपा खो बैठे और सीधा मुनरो से जा भिड़े।
अंपायरों ने बीच-बचाव कर मुनरों को वहां से अलग किया और फिर कुछ देर बार मैच फिर से शुरू हो पाया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आप भी देखें-
बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मुल्तान सुल्तान की टीम ने उसमान खान के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बोर्ड पर लगाए। इस स्कोर को इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस्लामाबाद ने इसी के साथ जीत का पंजा लगाया और टीम पहले पायदान पर है। वहीं मुल्तान सुल्तान चौथा मैच हारकर सबसे नीचे है।