Colin Munro clashed with Mohammad Rizwan Iftikhar Ahmed accused of chucking Drama in Pakistan Super League PSL 2025 पाकिस्तान सुपर लीग में ड्रामा, कॉलिन मुनरो से भिड़े मोहम्मद रिजवान; इफ्तिखार अहमद पर ‘चकिंग’ का आरोप, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Colin Munro clashed with Mohammad Rizwan Iftikhar Ahmed accused of chucking Drama in Pakistan Super League PSL 2025

पाकिस्तान सुपर लीग में ड्रामा, कॉलिन मुनरो से भिड़े मोहम्मद रिजवान; इफ्तिखार अहमद पर ‘चकिंग’ का आरोप

पाकिस्तान सुपर लीग में उस समय भरपूर ड्रामा देखने को मिला जब न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद पर ‘चकिंग’ यानी अवैद तरीके से गेंदबाजी करने का आरोप लगाया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 10:22 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान सुपर लीग में ड्रामा, कॉलिन मुनरो से भिड़े मोहम्मद रिजवान; इफ्तिखार अहमद पर ‘चकिंग’ का आरोप

पाकिस्तान सुपर लीग में उस समय भरपूर ड्रामा देखने को मिला जब न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद पर ‘चकिंग’ यानी अवैद तरीके से गेंदबाजी करने का आरोप लगाया। कॉलिन मुनरो की इस शिकायत के बाद मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने मामले को संभाला नहीं बल्कि वह कीवी खिलाड़ी से जा भिड़े। इस दौरान अंपायरों और बाकी खिलाड़ियों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। बता दें, इस मैच में मुल्तान सुल्तान को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह टीम की 5 मैचों में चौथी हार है, शायद यही वजह है कि मोहम्मद रिजवान भी खुद पर काबू नहीं रख पाए।

ये भी पढ़ें:अंपायर भी पैसे…ईशान किशन से खफा वीरेंद्र सहवाग, नहीं रास आई उनकी ईमानदारी

यह घटना इस्लामाबाद यूनाइटेड की पारी के 10वें ओवर की है। ओवर की तीसरी गेंद पर मुनरो ने चकिंग की शिकायत की। इसके लिए उन्होंने अंपायरों से नहीं बल्कि गेंदबाज से ही कहा। मुनरो को ऐसा कहता देख इफ्तिखार भड़क गए और सीधा अंपायर के पास पहुंचे। गेंदबाज का ध्यान भंग होता देख मोहम्मद रिजवान भी अपना आपा खो बैठे और सीधा मुनरो से जा भिड़े।

अंपायरों ने बीच-बचाव कर मुनरों को वहां से अलग किया और फिर कुछ देर बार मैच फिर से शुरू हो पाया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आप भी देखें-

ये भी पढ़ें:रोहित-SKY ने लगाई ऑरेंज कैप की रेस में छलांग; पर्पल कैप पर इस भारतीय का राज

बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मुल्तान सुल्तान की टीम ने उसमान खान के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बोर्ड पर लगाए। इस स्कोर को इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस्लामाबाद ने इसी के साथ जीत का पंजा लगाया और टीम पहले पायदान पर है। वहीं मुल्तान सुल्तान चौथा मैच हारकर सबसे नीचे है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |