Virender Sehwag is upset with Ishan Kishan, did not like his honesty said umpires also earn money ईशान किशन से खफा वीरेंद्र सहवाग, नहीं रास आई उनकी ईमानदारी; बोले- अंपायर भी पैसे…, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virender Sehwag is upset with Ishan Kishan, did not like his honesty said umpires also earn money

ईशान किशन से खफा वीरेंद्र सहवाग, नहीं रास आई उनकी ईमानदारी; बोले- अंपायर भी पैसे…

ईशान किशन की इस हरकत को देख पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग बिल्कुल खुश नजर नहीं आए। उनका कहना है कि जब अंपायर पैसा ले रहा है तो उसे अपना काम करने दें। आपका काम बैटिंग करना है उस पर ध्यान दें।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 08:27 AM
share Share
Follow Us on
ईशान किशन से खफा वीरेंद्र सहवाग, नहीं रास आई उनकी ईमानदारी; बोले- अंपायर भी पैसे…

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में जो किया वो हर किसी की समझ के परे था। दरअसल, MI के खिलाफ ईशान किशन आउट ना होने के बावजूद मैदान छोड़ने को तैयार दिखे, अंपायर भी इसको लेकर काफी कन्फ्यूज दिखे। यह घटना सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के तीसरे ओवर की है। दीपक चाहर की लेग साइड में जा रही पहली गेंद को ईशान किशन ने खेलने का प्रयास किया, मगर वह चूक गए। ना तो विकेट कीपर ने, ना ही गेंदबाज ने और ना ही मुंबई इंडियंस के किसी खिलाड़ी ने अपील की। हालांकि इसके बावजूद ईशान किशन तुरंत चलने लगे। उन्हें ऐसा करता देख अंपायर भी दुविधा में थे और अंत में अंपायर ने भी उन्हें आउट दिया। जब रिप्ले में देखा गया तो हर कोई हैरान था क्योंकि गेंद ईशान किशन के ना तो बैट पर लगी थी और ना ही ग्लव्स पर।

ये भी पढ़ें:रोहित-SKY ने लगाई ऑरेंज कैप की रेस में छलांग; पर्पल कैप पर इस भारतीय का राज

ईशान किशन की इस हरकत को देख पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग बिल्कुल खुश नजर नहीं आए। उनका कहना है कि जब अंपायर पैसा ले रहा है तो उसे अपना काम करने दें। आपका काम बैटिंग करना है उस पर ध्यान दें।

वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से कहा, “कई बार कहते हैं ना आपका दिमाग काम नहीं करता, मेरे हिसाब से ईशान किशन का उस समय दिमाग काम नहीं किया। यार रुक तो जा, अंपायर को आउट तो देने दे...वो खड़ा है वो भी उतने ही पैसे ले रहा है। फ्री में खड़ा हो तो समझ आता है कि बेचारे की मैंने थोड़ी मदद कर दी, लेकिन उसको भी अच्छी खासी मैच फीस मिल रही है, तो उसको उसका काम करने दे और तू अपना काम कर। ये ईमानदारी मुझे समझ नहीं आई। बैट पर लगा हो तो भी समझ आए, खेल भावना है, लेकिन लगा भी नहीं है, अंपायर आउट भी नहीं दे रहा है, आप चल रहे हो, अंपायर भी दुविधा में है...वो समझ में नहीं आया।”

ये भी पढ़ें:SRH के लिए खत्म नहीं हुआ है IPL 2025 का सफर, ऐसे मिल सकता है प्लेऑफ का टिकट

रिकी पोटिंग को याद करते हुए सहवाग आगे बोले, “रिकी पोटिंग बेस्ट चीज कहते हैं कि बॉस मैं यहां आया हूं बैटिंग करने, मैं अपना काम कर रहा हूं। अंपायर आया है अपना डिसीजन देने, वो जब तक आउट नहीं देगा मैं नहीं जाऊंगा। चाहे मैं आउट हूं या नहीं।”

कैसा रहा SRH बनाम MI मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 रन पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे, वहीं 35 रन पर आधी टीम पवेलियन में थी। तब अभिनव मनोहर और हेनरिक क्लासेन ने 99 रनों की साझेदारी कर टीम को 143 के स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि गेंदबाज इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाए और रोहित शर्मा की 70 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने यह रन चेज 15.4 ओवर में 7 विकेट रहते कर ली। मुंबई इंडियंस इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।