Kushinagar Schools Mandated to Provide Admission Receipts for Students स्कूलों में नहीं चलेगी मनमानी, देनी होगी प्रवेश शुल्क रसीद, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Schools Mandated to Provide Admission Receipts for Students

स्कूलों में नहीं चलेगी मनमानी, देनी होगी प्रवेश शुल्क रसीद

Kushinagar News - कुशीनगर में माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे नामांकन के दौरान छात्रों को प्रवेश शुल्क की रसीद अवश्य दें। डीआईओएस ने इस संबंध में पत्र जारी किया है, जिससे छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 24 April 2025 10:19 AM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में नहीं चलेगी मनमानी, देनी होगी प्रवेश शुल्क रसीद

कुशीनगर। नये सत्र में माध्यमिक स्कूलों में नामांकन के दौरान होने वाली मनमानी अब नहीं चलेगी। स्कूलों के प्रधानाचार्यों को नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश शुल्क का रसीद हर हाल में देनी होगी। इसके लिए डीआईओएस ने बाकायदा पत्र जारी कर सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किया है। इससे बच्चों को काफी सहूलियत होगी।

डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्ता ने माध्यमिक स्कूलों के सभी प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर लिखा है कि प्रियेश गोंड जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर ने पिछले 16 अप्रैल को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि कुछ माध्यमिक विद्यालयों द्वारा मनमानी तौर से शुल्क लेकर बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है। यह भी बताया है कि बच्चों से लिए गए शुल्क की शुल्क रसीद भी नहीं दी जा रही है, जो अत्यन्त ही खेद का विषय है। इसे डीआईओएस ने गंभीरता से लेते हुये सभी प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि नये सत्र के दौरान विद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं से नियमानुसार शुल्क लिया जाये तथा आनिवार्य रूप से छात्र-छात्राओं को शुल्क रसीद उपलब्ध कराई जाये।

-------

माध्यमिक स्कूलों के सभी प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर छात्र-छात्राओं का नामांकन के दौरान प्रवेश शुल्क नियमानुसार लेकर उन्हें प्रवेश शुल्क की रसीद हर हाल में देने का आदेश दिया गया है। ऐसा नहीं करने वाले प्रधानाचार्यों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

श्रवण कुमार गुप्ता, डीआईओएस कुशीनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।