छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर; कई अन्य के मारे जाने की आशंका
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ गुरुवार को मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में अंतरराज्यीय सीमा पर करेगुट्टा पहाड़ियों के जंगल में हुई।

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ गुरुवार को मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में अंतरराज्यीय सीमा पर करेगुट्टा पहाड़ियों के जंगल में हुई, जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। उन्होंने बताया कि अब तक मुठभेड़ स्थल से तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं तथा भीषण मुठभेड़ में कई अन्य नक्सलियों के भी मारे जाने की आशंका है।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से अब तक तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं और भीषण मुठभेड़ में कई अन्य माओवादियों के मारे जाने की भी आशंका है। उन्होंने बताया कि बस्तर क्षेत्र में शुरू की गई सबसे बड़ी आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों में से एक इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स, विशेष कार्य बल (एसटीएफ), राज्य पुलिस की सभी इकाइयों के साथ-साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसके विशिष्ट कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) सहित विभिन्न इकाइयों के लगभग 10,000 सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना पुलिस भी ऑपरेशन में मदद कर रही है। उन्होंने बताया कि माओवादियों के सबसे मजबूत सैन्य संगठन बटालियन नंबर 1 और माओवादियों की तेलंगाना राज्य समिति के वरिष्ठ कैडर की मौजूदगी को लेकर मिली जानकारी के आधार पर सोमवार को ऑपरेशन शुरू किया गया और यह कई दिनों तक जारी रह सकता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घने जंगलों और पहाड़ियों से घिरा यह इलाका माओवादियों की बटालियन नंबर 1 का गढ़ माना जाता है।
इससे पहले मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था। मिली जानकारी के अनुसार आज जवानों की टीम बीजापुर के जंगल में तलाश में निकली थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। जवाबी फायरिंग में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।