Fewer devotees will visit Uttarakhand Char Dham this year What is reason for decrease in online registration in 2025 उत्तराखंड चारधाम में इस साल कम आंएगे भक्तजन! 2025 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कमी की क्या वजह?, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Fewer devotees will visit Uttarakhand Char Dham this year What is reason for decrease in online registration in 2025

उत्तराखंड चारधाम में इस साल कम आंएगे भक्तजन! 2025 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कमी की क्या वजह?

पिछले साल के मुकाबले इस बार यात्रा 10 दिन पहले शुरू होने के कारण ऑनलाइन पंजीकरण को 20 मार्च से शुरू किया। ऑफलाइन पंजीकरण इस बार हरद्विार, ऋषिकेश समेत अन्य स्थानों पर 28 अप्रैल से शुरू होंगे।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 09:43 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड चारधाम में इस साल कम आंएगे भक्तजन! 2025 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कमी की क्या वजह?

Chardham Yatra: उत्तराखंड चार धाम यात्रा में इस साल 2025 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पिछले साल से कम है। ऐसे में क्यास लगाए जा रहे हैं कि केदारनाथ-बदरीनाथ चारों धामों में दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या में कमी आएगी।

पिछले साल 2024 में शुरुआती 34 दिनों में रजिस्ट्रेशन का कुल आंकड़ा 29,52,931 था, जो इस बार शुरुआती 34 दिन में 19,95,929 तक ही सिमट गया है। यह पिछले साल की तुलना में 9,57,002 कम है।

उत्तराखंड में पिछले साल 2024 में चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू हुआ था। 2024 में चार धाम यात्रा का शुभारंभ 10 मई से शुरू हुआ था। इस बार चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है।

पिछले साल के मुकाबले इस बार यात्रा 10 दिन पहले शुरू होने के कारण ऑनलाइन पंजीकरण को 20 मार्च से शुरू किया। ऑफलाइन पंजीकरण इस बार हरद्विार, ऋषिकेश समेत अन्य स्थानों पर 28 अप्रैल से शुरू होंगे।

इस बार ऑनलाइन पंजीकरण का आंकड़ा कम होने के पीछे एक बड़ी वजह ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण को अनुपात में बांटना बताया जा रहा है। इस बार तय किया गया है कि ऑनलाइन पंजीकरण 60 प्रतिशत और ऑफलाइन पंजीकरण 40 प्रतिशत होंगे।

यहां कराएं पंजीकरण

वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण कराया जा सकेगा। साथ ही मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा। हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर बुक किए जा सकेंगे, इसके लिए बुकिंग अप्रैल पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।

किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर श्रद्धालु 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 01352559898 और 01352552627 पर भी संपर्क कर सकेंगे।

पिछले साल 48 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

देहरादून। पिछले साल सभी धामों में करीब 48 लाख श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे थे। चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग ने सलाह जारी की है। यात्रा से पूर्व आधार प्रमाणित पंजीकरण अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन में सही मोबाईल नम्बर दर्ज कराया जाए। धामों पर दर्शन को टोकन जरूर प्राप्त किए जाएं।

केदारनाथ के कपाट दो मई को खुलेंगे

चारधाम यात्रा के लिए धामों के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान हो चुका है। यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल, केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।