लापता लड़की के साथ कोर्ट पहुंची पुलिस तो क्यों हुआ बवाल, भिड़ गए परिजन
सूचना मिलने पर अहियापुर थानेदार रोहन कुमार और नगर थानेदार शरत कुमार दलबल के साथ पहुंचे। हंगामा देख वकील और पैरवीकारों की भीड़ जुट गई। युवती और पुलिस को कोर्ट के बरामदे का ग्रील बंद कर सुरक्षित किया गया। हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल अहियापुर के कोल्हुआ इलाके से बीते छह फरवरी से प्रेम प्रसंग में अपहृत किशोरी बुधवार को अहियापुर थाने पहुंची। पुलिस बयान दर्ज कराने उसे कोर्ट में लाई। यहां सूचना मिलने पर युवती की मां व अन्य परिजन पहुंच गए। परिजनों ने जमकर हंगामा किया। युवती को लेकर आई अहियापुर पुलिस से धक्का मुक्की और मारपीट की गई।
सूचना मिलने पर अहियापुर थानेदार रोहन कुमार और नगर थानेदार शरत कुमार दलबल के साथ पहुंचे। हंगामा देख वकील और पैरवीकारों की भीड़ जुट गई। युवती और पुलिस को कोर्ट के बरामदे का ग्रील बंद कर सुरक्षित किया गया। हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। केस के आईओ एएसआई अंकुरा शिंकू ने बताया कि अपहृत युवती की उम्र 20 वर्ष है। उसने बयान दिया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था। उसने प्रेमी से शादी कर ली है।
उसने सुरक्षा का हवाला देते हुए परिवार वालों को सूचना नहीं देने का आग्रह किया। बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में लाया गया। इसी दौरान पीछे से उसकी मां व अन्य परिजन पहुंच गए। पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की व मारपीट की। परिजनों ने आरोपितों पर गंभीर आरोप लगाया। वहीं, अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि यह सरकारी कार्य में बाधा है। पुलिस से धक्का मुक्की कर अपहृता को छुड़ाने का प्रयास किया गया है। केस दर्ज किया जाएगा।