मिसाइल टेस्ट कर रहा है पाकिस्तान, भारत में अलर्ट पर एजेंसियां
खबर है कि पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर कराची तट पर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने के लिए अधिसूचना जारी की है।

भारत की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया दिए जान के एक दिन बाद ही पाकिस्तान ने मिसाइल टेस्ट करने का ऐलान किया है। खबर है कि इस परीक्षण पर भारतीय एजेंसियां बारीकी से नजर रख रही हैं। यह ऐसे समय पर हो रहा है, जब मंगलवार को ही जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। आशंका जताई जा रही हैं कि इस हमले में पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल हो सकते हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से लिखा है, 'पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर कराची तट पर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने के लिए अधिसूचना जारी की है।' सूत्रों ने यह भी कहा, 'संबंधित भारतीय एजेंसियां सभी घटनाक्रमों पर कड़ी नजर रख रही हैं।'
शीर्ष राजनयिक को बुलाया गया
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत ने पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक साद अहमद वराइच को तलब किया है। साथ ही सैन्य राजनयिकों के लिए औपचारिक पर्सोना नॉन ग्रेटा नोट सौंपा है। एसवीईएस योजना के तहत वीजा हासिल करने वालों को भी भारत ने बड़ा झटका दिया है। नई घोषणा के तहत इस वीजा के तहत भारत मौजूद पाकिस्तानी को 48 घंटों के अंदर देश छोड़ना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।