टैंकर को ठोक कर सड़क किनारे उतरा ट्रक, चालक की पिटाई
Deoria News - रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। टैंकर से टक्कर के बाद एक ट्रक बेपटरी

रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम।
टैंकर से टक्कर के बाद एक ट्रक बेपटरी होकर सड़क किनारे उतर गया। आसपास के लोगों ने चालक की जमकर पिटाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने चालक को पिटाई से बचाया और थाने लाए। हादसे में दुकानदार और खरीदार बाल-बाल बच गए।
बुधवार की शाम कसया की ओर से एक ट्रक जिला मुख्यालय वापस जा रहा था। अभी वह देवरिया कसया मार्ग स्थित रामपुर कारखाना मुख्य चौराहे पर पहुंचा था कि सामने से एक टैंकर ने ठोकर मार दिया। सामने एक बाइक सवार के आ जाने से ट्रक चालक उसे बचाने के लिए किनारे की ओर भागा। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर मुख्य चौराहे पर सड़क किनारे उतर गया। ट्रक से एक बाइक को ठोकर लग गई और दुकान का साइन बोर्ड टूट गया। अगर ट्रक थोड़ा सा भी और किनारे हुआ होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि सड़क किनारे सब्जी की दुकान पर हमेशा दो-चार खरीदार मौजूद रहते हैं। संयोग ही था कि कोई खरीदार दुकान के सामने नहीं खड़ा था, वर्ना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। आसपास के लोगों ने चालक को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही दरोगा जयसिंह यादव, हेड कांस्टेबल हरिहर राय दुर्गा प्रसाद सहित सिपाही मौके पर पहुंच गए। पुलिस कर्मियों ने चालक को भीड़ से बचाया और थाने लेकर चले गए। इंस्पेक्टर गोरखनाथ सरोज ने कहा कि चालक को थाने लाया गया है। ट्रक को थाने पर लाने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।