bulldozer action in ncr illegal construction demolished in faridabad gurugram NCR में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, फरीदाबाद में तोड़े बैंक्वट हॉल-नर्सिंग होम, गुरुग्राम में 10 कॉलोनियां तोड़ीं, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bulldozer action in ncr illegal construction demolished in faridabad gurugram

NCR में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, फरीदाबाद में तोड़े बैंक्वट हॉल-नर्सिंग होम, गुरुग्राम में 10 कॉलोनियां तोड़ीं

फरीदाबाद और गुरुग्राम में प्रशासन ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। फरीदाबाद नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने बुधवार को एनआईटी-दो के पंचकुइया रोड के पास अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, फरीदाबाद/गुरुग्रामThu, 24 April 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on
NCR में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, फरीदाबाद में तोड़े बैंक्वट हॉल-नर्सिंग होम, गुरुग्राम में 10 कॉलोनियां तोड़ीं

फरीदाबाद और गुरुग्राम में प्रशासन ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। फरीदाबाद नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने बुधवार को एनआईटी-दो के पंचकुइया रोड के पास अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया। करीब दो घंटे में आठ जगह से कब्जों को गिरा दिया गया। वहीं गुरुग्राम में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने अवैध रूप से पनप रही 10 कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया। पुलिस बल की मौजूदगी में तोड़फोड़ हुई। इससे किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया।

फरीदाबाद में अवैध कब्जे तोड़े

नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ता बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे एनआईटी-दो के पंचकुइया रोड पर पहुंच गया था। तोड़फोड़ दस्ते में चार अर्थमूवर मशीन थीं। मशीनों के साथ-साथ काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। निगम के दस्ते ने जाते ही पंचकुइया रोड पर बैंक्वट हॉल, नर्सिंग होम और व्यावसाय के लिए प्रयोग में लाए जा रहे भवन के सामने कब्जों को हटाना शुरू कर दिया। इससे कब्जेदारों में अफरा-तफरी मच गई। एक युवक ने निगम की जमीन पर कबाड़े का काम किया हुआ था। नगर निगम के दस्ते ने यहां भी बुलडोजर चला दिया।

इस पर कबाड़े का काम करने वाला युवक तोड़फोड़ के विरोध में सड़क पर लेट गया। इस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को काबू कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। तोड़फोड़ खत्म होने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे छोड़ दिया। करीब दो घंटे की कार्रवाई के दौरान नगर निगम ने बैंक्वट हॉल, नर्सिंग आदि के सामने अवैध कब्जों को हटा दिया। नगर निगम के एसडीओ सुरेंद्र हुड्डा ने बताया कि नगर निगम की यह कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी।

अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर

गुरग्राम डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में तोड़फोड़ दस्ते ने मंगलवार को गांव अलीपुर में सबसे पहले तोड़फोड़ की। इस गांव में करीब आठ एकड़ में अवैध रूप से तीन कॉलोनियां काटी जा रही थी। एक निर्माणाधीन मकान को मलबे में मिलाया गया। सात मकान बनाने के लिए डाली गई डीपीसी को भी तोड़ा गया। गांव घामडौज में पांच एकड़ में अवैध रूप से एक कॉलोनी काटी जा रही थी। इसमें एक मकान निर्माणाधीन था। 20 मकान को तैयार करने के लिए डीपीसी डाली गई थी। बुलडोजर ने इन्हें मलबे में मिला दिया।

इसके बाद तोड़फोड़ दस्ते ने गांव सहजावास में तोड़फोड़ की। इस गांव में तीन कॉलोनियां काटी जा रही थी। दो निर्माणाधीन मकान, 30 डीपीसी और 200 मीटर चारदीवारी और सड़क को उखाड़ा गया। तोड़फोड़ दस्ते ने गांव भौंडसी में भी एक कॉलोनी को मलबे में मिलाया। सात निर्माणाधीन मकानों को मलबे में मिलाया। इसके अलावा 50 मकान बनाने के लिए डाली गई डीपीसी को भी तोड़ा गया। सड़क को उखाड़ दिया। डीटीपीई ने लोगों से अपील की कि ऐसी कॉलोनियों में जमापूंजी न लगाएं।