10 interesting facts about Sachin Tendulkar as he celebrates 53rd birthday सचिन तेंदुलकर से जुड़ीं ये 10 बातें जानते हैं आप? चेक कर लीजिए कितने बड़े फैन हैं
Hindi Newsफोटोखेलसचिन तेंदुलकर से जुड़ीं ये 10 बातें जानते हैं आप? चेक कर लीजिए कितने बड़े फैन हैं

सचिन तेंदुलकर से जुड़ीं ये 10 बातें जानते हैं आप? चेक कर लीजिए कितने बड़े फैन हैं

सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर 52 वर्ष के हो चुके हैं। गुरुवार 24 अप्रैल को वह अपना जन्मदिन मना रहे हैं। दुनिया में क्रिकेट का शायद ही कोई प्रशंसक हो जो सचिन तेंदुलकर के बारे में न जानता हो। आप 'क्रिकेट के भगवान' को कितना जानते हैं? चेक कर लीजिए कि आप सचिन के कितने बड़े फैन हैं।

Chandra Prakash PandeyThu, 24 April 2025 02:56 PM
1/11

रमेश तेंदुलकर ने बेटे का नाम सचिन ही क्यों रखा?

सचिन तेंदुलकर के पिता रमेश तेंदुलकर संगीतकार सचिन देव बर्मन के बहुत बड़े फैन थे। इतने बड़े फैन कि अपने बेटे का नाम ही उनके नाम पर रख दिया। यहां दिए गए सवालों में 7 या उससे ज्यादा के सही जवाब जानने वालों को सुपर फैन कहा जा सकता है। 5-7 को फैन कह सकते हैं। 5 से कम स्कोर है तब भी आप क्रिकेट फैन तो हो ही।

2/11

क्या सच में सचिन को सजा के तौर पर क्रिकेट खेलने को कहा गया था?

हां, यह सच है। उन्हें पनिशमेंट के तौर पर क्रिकेट कोचिंग सेंटर भेजा गया था।

3/11

आचरेकर सर सचिन के लिए मिडल स्टंप पर सिक्का क्यों रखते थे?

रमाकांत आचरेकर सचिन तेंदुलकर के लिए बल्लेबाजी का एक स्पेशल सेशन रखते थे। उस दौरान मिडल स्टंप पर एक रुपये का सिक्का रखते थे। अगर सचिन बिना आउट हुए सेशन निकाल लेते थे तो सिक्का उनका हो जाता था। उस दौरान 11 नहीं बल्कि 50 और कभी-कभार तो 70 तक फील्डर सचिन को आउट करने के लिए तैनात रहते थे।

4/11

थर्ड अंपायर से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज हैं सचिन, कब हुआ ये?

सचिन तेंदुलकर पहले ऐसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जिन्हें थर्ड अंपायर ने आउट दिया था। 14 नवंबर 1992 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डर्बन टेस्ट में थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार किसी बल्लेबाज को थर्ड अंपायर ने आउट दिया था।

5/11

सचिन तेंदुलकर किस हाथ से लिखते हैं?

सचिन तेंदुलकर दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करते हैं लेकिन वह लिखते बाएं हाथ से हैं। यहां तक कि टेबल टेनिस भी बाएं हाथ से खेलते हैं।

6/11

सचिन तेंदुलकर ने पहला रणजी ट्रॉफी मैच कब खेला था?

सचिन तेंदुलकर ने 11 दिसंबर 1988 को रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। उन्होंने वानखेड़े में गुजरात के खिलाफ मुंबई की तरफ से डेब्यू किया था। तब उनकी उम्र 15 वर्ष 232 दिन थी। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के साथ-साथ ईरानी कप और दलीप ट्रॉफी में भी अपने डेब्यू मैच में शतक जड़े थे।

7/11

सचिन ने किस वर्ल्डकप में बॉल बॉय की भूमिका निभाई थी?

सचिन तेंदुलकर ने 1987 के वर्ल्ड कप में वानखेड़े स्टेडियम में खेले भारत बनाम जिम्बॉब्वे मैच में बॉल बॉय की भूमिका निभाई थी।

8/11

कब और किस टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था?

सचिन तेंदुलकर ने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 15 से 20 नवंबर 1989 को कराची में वह टेस्ट मैच खेला गया था। तब उनकी उम्र महज 16 वर्ष और 205 दिन थी।

9/11

पहला ओडीआई किसके खिलाफ खेला?

सचिन ने टेस्ट डेब्यू के करीब एक महीने बाद 18 दिसंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ ही वनडे इंटरनेशनल में भी डेब्यू किया था। वह मैच गुंजरावाला में हुआ था।

10/11

किस क्रिकेटर ने सचिन पर ओवरसाइज बल्ले से खेलने का लगाया था आरोप?

इंग्लैंड के क्रिकेटर एलन मुलल्ली ने दावा किया था कि सचिन चौड़े बैट से खेलते हैं। हालांकि, आरोप निराधार था क्योंकि सचिन ने हमेशा मानक आकार के बल्ले का इस्तेमाल किया। हां, उनके बैट का वजन सामान्य से काफी ज्यादा होता था।

11/11

सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न किस वर्ष मिला था?

सचिन तेंदुलकर को 4 फरवरी 2014 को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से नवाजा गया था। उनके अलावा वैज्ञानिक सीएनआ राव को भी भारत रत्न दिया गया।