संत निरंकारी मिशन शिविर में 244 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान
Muzaffar-nagar News - संत निरंकारी मिशन शिविर में 244 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

मानवता व विश्वबन्धुत्व को समर्पित सन्त निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह की पावन स्मृति में गुरुवार को रूड़की रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में 244 श्रद्धालु भक्त भाई-बहनों निःस्वार्थभाव से रक्तदान किया गया। मानव एकता दिवस के अवसर पर सत्गुरु माता सुदीक्षा महाराज की असीम कृपा से रक्तदाता सुबह से ही कैंप में पहुंच गए। जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक की टीम ने रक्तसंग्रह किया। रक्तदान शिविर में देहरादून से आए राजीव बिजलवान ने कहा कि यह महाअभियान केवल रक्तदान नहीं, बल्कि सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की करुणा, सेवा और एकत्व के संदेश को जीवन में उतारने का सजीव माध्यम है जो हमें सिखाता है कि मानवता ही सर्वोच्च धर्म है। इसी प्रेरणा से प्रेरित संत निरंकारी मिशन, सेवा और समर्पण के पथ पर निरंतर मानवता का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में जनपद के संयोजक हरीश कुमार, सुशील अंश, सेवादल संचालक नवीन कुमार , दीपक त्यागी आदि का विशेष योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।