10वीं झारखंड राज्य स्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 28 से
खूंटी में 10वीं झारखंड राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता 28 से 30 अप्रैल तक बिरसा कॉलेज परिसर में आयोजित की जाएगी। खूंटी जिला कबड्डी संघ के सचिव शिवकुमार महतो ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के...

खूंटी, संवाददाता। 10वीं झारखंड राज्य स्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 28 से 30 अप्रैल तक बिरसा कॉलेज परिसर में आयोजित होगा। यह जानकारी खूंटी जिला कबड्डी संघ के सचिव शिवकुमार महतो ने दी। प्रतियोगिता की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों के बालक एवं बालिका वर्ग की टीम हिस्सा लेंगी। संघ के सचिव ने बताया कि खूंटी जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष गुलाब महतो के नेतृत्व में गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद मंत्री माननीय सुदिव्य कुमार से मुलाकात किया। इस अवसर पर प्रतिनिमंडल ने मंत्री से खेल के विकास पर चर्चा किया। मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष सुमित कुमार राष्ट्रीय खिलाड़ी अजय महतो कमलेश महतो बसंत महतो गौतम प्रधान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।