भीम आर्मी का दलित की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने के विरोध में प्रदर्शन
Muzaffar-nagar News - भीम आर्मी का दलित की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने के विरोध में प्रदर्शन

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर दलित की भूमि पर अवैध कब्जा करते हुए निर्माण कार्य किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। एसडीएम जयनेंद्र सिंह ने राजस्व टीम गठित कर जांच कराने के आदेश दिए। बृहस्पतिवार को भीम आर्मी के जानसठ तहसील संयोजक मोहित बौद्ध के नेतृत्व में गांव तालड़ा के दलित संतलाल, रणधीर, मनोज, विनीत, तारे लाल आदि ग्रामीणों के साथ एसडीएम जयनेंद्र सिंह से मिले ग्रामीणों ने बताया कि गांव तालडा के खसरा नंबर 101 खाता नंबर 313 में संतलाल आदि सह खातेदार हैं। आरोप है कि पड़ोसी सुधीर वीरपाल आदि ने उनके खेत की मेड तोड़ ली और उनकी भूमि को अपनी भूमि में मिला लिया जिस पर अपनी मुठ मर्दी के चलते निर्माण कार्य कर रहे हैं। ग्रामीणों एवं भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अवैध रूप से किये जा रहे निर्माण को रुकवाने की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में भीम आर्मी के जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण, तहसील खतौली संयोजक राहुल वालिया, पंकज किंग, सचिन, अश्वनी कटारिया, कामिल खान आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस संबंध में एसडीएम जयनेंद्र सिंह ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही राजस्व टीम गठित कर नायब तहसीलदार से मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।