कुमाऊं विश्वविद्यालय सभा के 15 सदस्य निर्वाचित
चुनाव नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 के अंतर्गत विश्वविद्यालय सभा के 15 सदस्यों के निर्वाचन के लिए म

नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि नैनीताल में विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 के अंतर्गत विश्वविद्यालय सभा के 15 सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतगणना प्रक्रिया गुरुवार को संपन्न हुई। मतगणना के बाद कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल ने 15 सदस्यों की घोषणा की, जिन्हें आगामी तीन वर्षों के लिए विश्वविद्यालय सभा का सदस्य निर्वाचित किया गया है। घोषित निर्वाचित सदस्यों में अनिल कुमार, अरविंद सिंह पडियार, बहादुर सिंह पाल, बालकृष्ण सांगुड़ी, डॉ. बीएस जीना, गणेश चम्याल, हरीश सिंह धामी, जीतेंद्र कुमार भट्ट, केवल सती, प्रमोद सिंह विष्ट, पृथ्वी पाल सिंह, पवन सिंह, डॉ. सुरेश डालाकोटी, वीरेंद्र जोशी, युगल किशोर मठपाल शामिल हैं। नवनिर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल विवि सभा की पहली बैठक की तिथि से शुरू होकर तीन वर्षों तक रहेगा। कुलपति प्रो. डीएस रावत एवं विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी है। आशा व्यक्त की है कि वे विश्वविद्यालय की नीतियों, शैक्षणिक विकास और प्रशासनिक सुधारों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।