संविदा कर्मचारी संघ ने किया फेसियल एटेंडेंस ऐप का विरोध
Sitapur News - बलरामपुर में, उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन के निविदा संविदा कर्मचारी संघ ने फेसियल एटेंडेंस ऐप का विरोध किया। जिलाध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि श्रमिकों पर फेसियल एटेंडेंस का दबाव डाला जा रहा है,...

बलरामपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ ने फेसियल एटेंडेंस ऐप का विरोध किया है। संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि विभिन्न उपकेन्द्रों पर नियुक्त कुशल एवं अकुशल श्रमिकों पर कुछ अधिकारी फेसियल एटेंडेंस का दबाव बना रहे हैं। जबकि कर्मियों को अल्प वेतन में अपने परिवार का भरण पोषण भी कर पाना मुश्किल हो रहा है। विभागीय सुविधाओं वंचित करना प्रतीत होता है। उन्होंने विभागीय एंड्राइड फोन, सिम व डाटा उपलब्ध कराने की मांग अधीक्षण अभियंता से की है। इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। साथ ही अधीक्षण अभियंता को मांग पत्र दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।