After Pahalgam terror attack Kashmiri students in Uttarakhand threatened to leave Dehradun पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में कश्मीरी छात्रों को देहरादून छोड़ने की धमकी, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़After Pahalgam terror attack Kashmiri students in Uttarakhand threatened to leave Dehradun

पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में कश्मीरी छात्रों को देहरादून छोड़ने की धमकी

सोशल मीडिया पर कई ऐसी पोस्ट की गई, जिनके जरिए देहरादून में रहकर पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों को यहां से वापस जाने की धमकी दी गई। इन पोस्टों की सूचना एसएसपी अजय सिंह के पास पास पहुंची।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 08:55 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में कश्मीरी छात्रों को देहरादून छोड़ने की धमकी

पहलगाम आतंकी घटना के बाद उत्तराखंड के देहरादून में पढ़ रहे कश्मीरी छात्र कई संगठनों के निशाने पर आ गए। कई संगठनों और लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट और मैसेज डालकर उन्हें देहरादून छोड़ने की धमकी दे डाली।

इस पर पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस अफसरों का कहना कि आतंकियों के खिलाफ आक्रोश की आड़ में निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया तो ऐसे लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।देहरादून के कई संस्थानों में काफी संख्या में कश्मीरी छात्र पढ़ाई करते हैं।

सोशल मीडिया पर कई ऐसी पोस्ट की गई, जिनके जरिए देहरादून में रहकर पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों को यहां से वापस जाने की धमकी दी गई। इन पोस्टों की सूचना एसएसपी अजय सिंह के पास पास पहुंची।

इसके बाद पुलिस ने ऐसी पोस्ट डालने वालों को हिदायत दी। साथ ही कश्मीरी मूल के छात्रों से संपर्क करते हुए उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हमले के प्रति लोगों का आक्रोश जायज है।

लेकिन, शिक्षा ग्रहण करने यहां आए निर्दोषों को निशाना बनाया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश जाहिर है। इस बीच कुछ लोग भड़काने वाली पोस्ट कर रहे हैं। पुलिस की ओर से ऐसी पोस्ट को सोशल मीडिया से हटवाया गया है।

आक्रोश बढ़ाने वाली 25 पोस्ट हटवाई

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर आक्रोश बढ़ाने वाली 25 पोस्ट को जिला पुलिस ने हटवा दिया। सोशल मीडिया पर काफी लोग घटनाक्रम को लेकर संवेदना जता रहे हैं। इस बीच कुछ लोग धार्मिक माहौल बिगाड़ने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। इन पोस्टों से माहौल खराब होने की संभावना के बीच जिले का सोशल मीडिया सेल, इंटेलिजेंस और जनसंपर्क विभाग सोशल मीडिया मॉनिटरिंग में अलर्ट पर है।

संवेदनशील स्थानों पर बढ़ाई सख्ती

जिले में पुलिस ने संवेदनशील स्थानों पर सख्ती की। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाया गया है। शहर में रात में कुछ स्थानों पर पीएसी की मौजूद भी बढ़ाई गई है। एसएसपी अजय सिंह ने बुधवार को जिले में कहीं कोई विवाद की स्थिति नहीं बनी।

घरों से बाहर न निकलें कश्मीरी छात्र

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन ने देशभर के छात्रों के लिए अलर्ट के साथ एडवाइजरी जारी की है। एसोसिएशन के राष्ट्रीय समन्वक नासिर खुएहामी की ओर से पहलगाम हमले की निंदा करते हुए एडवाइजरी में कहा गया है कि कश्मीरी छात्र अपने घरों या हॉस्टलों बाहर ना निकलें, जब तक की बहुत जरूरी ना हो।

इसके अलावा इस घटना को लेकर किसी भी तरह के कमेंट, पोस्ट सोशल मीडिया पर ना डालें। मामले को लेकर किसी भी तरह की राजनैतिक या सामाजिक परिचर्चा से बचें। एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि अगर कोई दिक्कत या इमरजेंसी हो तो वे एसोसिशन के जारी नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

इसके अलावा लोकल पुलिस या प्रशासन को भी संपर्क कर सकते हैं। नासिर खुएहामी ने बताया कि इस तरह की घटनाओं के बाद कश्मीरी छात्रों को दिक्कत हुई है। जिस कारण एहतियात के तौर पर यह एडवाइजरी और अलर्ट जारी किया गया है।

देहरादून में बड़ी संख्या में पढ़ने आते हैं कश्मीरी छात्र

पुलवामा हमले से पहले उत्तराखंड में करीब बीस हजार छात्र थे। लेकिन उसके बाद दून सहित अन्य जगहों पर विरोध में हुई घटनाओं से परेशान छात्र बड़ी संख्या में लौट गए थे। वर्तमान में उत्तराखंड में करीब दो हजार कश्मीरी छात्र हैं। जो पैरामेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। नासिर के अनुसार घाटी के लोग उत्तराखंड की शांति और यहां की आबोहवा को काफी पसंद करते हैं। जिस कारण यहां हर साल बड़ी संख्या में छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं।

छात्रों को इन नंबरों पर संपर्क करने को कहा

एसोसिएशन की ओर से इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। छात्र मोबाइल नंबर- 9149676014, 7006922829, 8825005327, 9906299199, 9602689622, 6006169477, 8082602445, 9149500623, 6006333584 पर संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।