Kiara-Sidharth Expecting First Child Actor Balances Shoot With Family Time पेरेंटहुड की तैयारी में कियारा-सिद्धार्थ, एक्टर बिजी शेड्यूल के बीच भी निभा रहे हैं पति का फर्ज, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKiara-Sidharth Expecting First Child Actor Balances Shoot With Family Time

पेरेंटहुड की तैयारी में कियारा-सिद्धार्थ, एक्टर बिजी शेड्यूल के बीच भी निभा रहे हैं पति का फर्ज

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने बिजी शेड्यूल के बाद भी प्रेग्नेंट पत्नी को अधिक से अधिक वक्त दे रहे हैं। क्लिनिक में रुटीन चेकअप्स हो या हॉस्पिटल टाइम, एक्टर अपने पति होने की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 08:54 AM
share Share
Follow Us on
पेरेंटहुड की तैयारी में कियारा-सिद्धार्थ, एक्टर बिजी शेड्यूल के बीच भी निभा रहे हैं पति का फर्ज

बॉलीवुड का चहेता कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपने जीवन के सबसे खूबसूरत फेज में हैं। खबरों की मानें तो यह जोड़ी जल्द ही पैरेंट्स बनने वाली है। जहां कियारा अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को लेकर काफी सतर्क और एक्साइटेड हैं, वहीं सिद्धार्थ अपने बिजी शूटिंग शेड्यूल के बावजूद पत्नी का पूरा ध्यान रखने की कोशिश कर रहे हैं। हाल में दोनों को मुंबई के एक क्लिनिक के बाहर देखा गया था जहां एक्टर पैपराजी पर भड़क गए थे।

काम में बिजी सिद्धार्थ

सिद्धार्थ इन दिनों जाह्नवी कपूर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ की शूटिंग में बिजी हैं। शूटिंग लोकेशन चाहे जितनी दूर क्यों न हो, एक्टर हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि वो कियारा के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता सकें। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ अक्सर शूटिंग से फ्री होते ही घर लौट आते हैं ताकि पत्नी की हेल्थ और इमोशनल सपोर्ट का पूरा ध्यान रख सकें।इस बीच कियारा ने अपनी प्रेग्नेंसी के चलते फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 3’ से खुद को अलग कर लिया है। एक्ट्रेस फिलहाल सिर्फ अपने परिवार और आने वाले बेबी पर फोकस करना चाहती हैं।

नए घर में होगा बेबी का स्वागत

हाल ही में मुंबई के एक पॉश इलाके में नया घर खरीदा है, जहां उन्होंने बेबी के स्वागत की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। दोनों को अकसर मुंबई के एक नामी अस्पताल के बाहर देखा गया है, जहां कियारा रेगुलर चेकअप्स के लिए जाती हैं।

परिवार में खुशियां आने वाली हैं

सिद्धार्थ और कियारा इस नए चैप्टर लेकर बेहद खुश हैं और उनका परिवार भी इस नन्हे मेहमान के स्वागत के लिए उत्साहित है। फैंस भी इस खबर से बेहद खुश हैं और कपल को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।