Indus water treaty broken and now the diplomat was summoned another big action against Pakistan पहले सिंधु समझौता तोड़ा और अब राजनयिक को बुलाया, पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा ऐक्शन, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Indus water treaty broken and now the diplomat was summoned another big action against Pakistan

पहले सिंधु समझौता तोड़ा और अब राजनयिक को बुलाया, पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा ऐक्शन

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का सख्त रवैया जारी है। खबर है कि नई दिल्ली ने पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक को तलब किया है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 08:01 AM
share Share
Follow Us on
पहले सिंधु समझौता तोड़ा और अब राजनयिक को बुलाया, पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा ऐक्शन

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का सख्त रवैया जारी है। खबर है कि नई दिल्ली ने पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक को तलब किया है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। खास बात है कि एक दिन पहले ही भारत ने सिंधु जल समझौता तोड़ने का भी ऐलान किया था। मंगलवार को जम्मू और कश्मीर में हुए हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी।

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत ने पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक साद अहमद वराइच को तलब किया है। साथ ही सैन्य राजनयिकों के लिए औपचारिक पर्सोना नॉन ग्रेटा नोट सौंपा है। इसका मतलब ऐसे व्यक्ति से होता है, जो स्वीकार्य नहीं है या अवांछित है। खास बात है कि भारत सरकार का यह कदम ऐसे समय पर आया है, जब दो दिन पहले पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हुई और बुधवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा समिति की बैठक हुई है।